बढती बिमारियों की मुख्य वजह ( The Main Cause of Increasing Diseases )
आपने भी कभी ना कभी ये जरुर सोचा होगा कि पहले के लोगों की तुलना में आज के
लोगों की उम्र और स्वास्थ्य कितना कमजोर हो चूका है. इसके अलावा पहले के लोगों की
सोच, व्यवहार और आचरण की तुलना
आज के लोगों से करें तो आपको वहाँ भी काफी अंतर को महसूस कर सकते हो. किन्तु ऐसा
हुआ क्यों? इसका सीधा सा जवाब है – जीवनशैली. हमारे पूर्वज बचपन से ही अच्छा और संतुलित आहार लेते थे, वे हर रोज सुबह सैर पर जाते थे, योग - व्यायाम करते
थे. जिससे शरीर को शुद्ध हवा मिलती थी जो स्वास्थ्य और सोच दोनों पर अपना प्रभाव
छोडती थी. CLICK HERE TO KNOW स्वस्थ शरीर पाने के लिए ध्यान दें ...
![]() |
Nirantar Badhte Rogon ka Mukhya Karan |
किन्तु आज की तुलना में बच्चे पैदा बाद में होते है पहले उन्हें पैकेट का खाना
खिलाना शुरू कर दिया जाता है, थोडा बड़ा होते ही वे
बाजार से ऐसे खाद्य पदार्थ खाने आरम्भ कर देते है जो उनके शरीर को हानि पहुंचाते
है और जहाँ तक सैर की बात है तो जब तक वे उठते है तब तक तो सूरज के छिपने का समय
हो जाता है. तो यही है जीवनशैली में परिवर्तन. अगर आप अच्छी और सही जीवनशैली को
अपनाते है तो आपके मन को भी शांति और शुकून मिलेगा और अगर आप खुद का ध्यान ही नहीं
रखते तो आप खुश भी नहीं रह सकते.

![]() |
निरंतर बढ़ते रोगों का मुख्य कारण |
जबकि आज की महिलाओं का उठने का समय 9 बजे के बाद का होता है और उस वक़्त भी
उन्हें बिस्तर पर कोई चाय देने आता है. फिर मैडम नीचे आती है और बिना नहायें ही
नाश्ता करती है. उनके नाश्ते में मैगी, पास्ता और मैकरोनी
जैसी चीजें शामिल होती है नाकि कोई पौष्टिक खाद्य पदार्थ. यही नहीं काम करने के
लिए उन्हें एक नौकरानी की जरूरत होती है. इस तरह वे अपने रिश्तों और कर्तव्यों के
साथ बेईमानी करती है. पति भी ऐसी ही पत्नियाँ चाहते है जो घर के कार्यों में अपनी
सेवा भाव दिखाएँ और कर्तव्यों को समझें लेकिन पत्नियों के स्थान पर ये कार्य तो
उनकी नौकरानियाँ कर रही होती है इसीलिए पति भी आजकल अपनी नौकरानियों पर कुछ ज्यादा
ही मेहरबान रहते है.


![]() |
Main Reason of Continuously Growing Diseases |


शरीर को स्वस्थ रखने और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में अधिक जानने के लिए आप
तुरंत नीचे कमेट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
![]() |
पहले से अब बीमारियाँ क्यों बढ़ गयी |
Nirantar Badhte
Rogon ka Mukhya Karan, निरंतर बढ़ते रोगों का मुख्य कारण, Main Reason of Continuously Growing
Diseases, Pahle se Ab Bimariyan Kyo Badh Gayi, पहले से अब बीमारियाँ क्यों बढ़ गयी, Badalti Jivanshaili ke Prabhav, Pahle
or Aaj ke Logon ke Swasthya mein Antar, Mahilaon ki Badalti Soch
- निरंतर बढ़ते रोगों का मुख्य कारण
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment