इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Bhaav mein Shani Hone par Kasht Nivaran ke Adbhut Upay | भाव में शनि होने पर कष्ट निवारण के अदभुत उपाय | Wonderful Tips to Remove Shani Saturn Effect

शनि दोष और उपाय ( Shani Saturn Vices and Their Remedies )
शनि एक ऐसा शब्द है जिससे सभी मनुष्य डरे रहते हैं उनके मन में ये लगा रहता है कि कहीं कुछ अनर्थ न हो जाये. क्योकि सब जानते है कि शनिदेव न्याय करने में कितने सख्त है और अगर गलती से उन्ही के दिन को अनर्थ हो जाए तो समझ जाएँ कि आपको शनि के प्रकोप से कोई नहीं बचा सकता.  शनि लोगों की कुंडली में अपने भावों के अनुसार मनुष्यों को कष्ट देता है. इन कष्टों का निवारण करने के उपाय नीचे बताये जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप कष्टों का समाधान पा सकते हैं. CLICK HERE TO KNOW शनि देव के नाम से भी डरते है लोग ... 
Bhaav mein Shani Hone par Kasht Nivaran ke Adbhut Upay
Bhaav mein Shani Hone par Kasht Nivaran ke Adbhut Upay
शनि पहले भाव में हो तो कष्ठ के निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 1st Place ) :
  • अपने माथे पर हर रोज दूध या दही का तिलक लगाएं.

  • याद रखें केवल शनिवार के दिन न तो तेल खाएं और न ही शरीर पर लगाएं.

  • शनिवार के दिन नदी में ताम्बे के बने हुए चार सांप प्रवाहित करें.

  • हनुमान जी के मंदिर जाएँ वहाँ आपको शनिदेव जी की मूर्ति भी अवश्य मिलेगी, आप उनसे प्रार्थना करें कि अभी तक आपसे जो भी पाप हुए हैं उनके लिए आपको माफ़ कर दें और  आपका कल्याण करें.

  • समय - समय पर शनि दोष निवारण मंत्र का जाप करते रहें.

शनि दूसरे भाव में हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 2nd Place ) :
  • शराब और मांसाहार का त्याग करें.

  • कभी भी साँपों को न तो परेशान करें और भूल से भी उन्हें न मारें, बल्कि साँपों को दूध पिलायें.

  • ऐसी गायें या भैँस जो दो रंग वाली हो उन्हें दूध न पालें.

  • अगर आप शनिवार के दिन किसी प्राणी को कडवे तेल का दान करें तो भी आपको लाभ मिलेगा.

  • शनिवार के दिन आपको किसी भी पानी के स्त्रोत जैसेकि तालाब में जाना है और मच्छलियों को दाना डालना है.

  • सोते समय दूध न पियें.

शनि तीसरे भाव में हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 3rd Place ) :
भाव में शनि होने पर कष्ट निवारण के अदभुत उपाय
भाव में शनि होने पर कष्ट निवारण के अदभुत उपाय
  • प्रतिदिन शनि चालीसा पढ़ें और दूसरों को भी शनि चालीसा भेंट करें.

  • शनि यंत्र को गले में धारण करें.

  • अपने मकान के अंत में एक ऐसा कमरा बनवाएं जिसमे बहूत अँधेरा हो.

  • घर में एक काला कुत्ता पालें और उसका ख्याल रखें.

  • घर के भीतर नलका कभी भी न लगवाएं.

चौथे भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 4TH Place ) :
  • रात में दूध का सेवन न करें.

  • पराई स्त्री से अवैध संबंध न बनाएँ.

  • कौवों को दाना खिलाएँ.

  • सांप को दूध पिलाएँ.

  • काली भैस पालें.

  • शनिवार के दिन कुएं में कच्चा दूध डालें.

  • शनिवार के दिन बहती नदी में एक बोतल शराब प्रवाहित करें.

शनि पांचवे भाव में हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 5th Place ) :
  • पुत्र के जन्मदिन पर मिठाइयों को छोड़ के नमकीन वस्तुएं बांटनी चाहिए.

  • माँस और शराब का सेवन न करें.

  • शनिदेव की पूजा अर्चना और उनको प्रसन्न रखना आपके लिए सबसे अधिक लाभदायी होगा.

  • शनिवार के दिन अपने वजन के दसवें हिस्से के बराबर वजन का बादाम, नदी में प्रवाहित करें.

छठे भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn On 6th Place ) :
  • चमड़े से बनी वस्तुएं, अटैची का प्रयोग न करें.

  • शनि के प्रभाव से मुक्त होने के लिए आपको शनिवार के दिन शनि देव की स्तुति और उनके नाम का व्रत रखना चाहियें.

  • बहते पानी में चार नारियल प्रवाहित करें. स्मरण रहे कि आपको नारियल गंदे नाले मे प्रवाहित नहीं करने है अन्यथा परिणाम घातक सिद्ध होते है.

  • प्रत्येक शनिवार के रोज रोटी को घी में मिलाएं और फिर उसे किसी काली गाय को खिलाएँ.
Wonderful Tips to Remove Shani Saturn Effect
Wonderful Tips to Remove Shani Saturn Effect
  • अपनी सुरक्षा के लिए आपको गले में शनि यन्त्र को धारण करना है.

शनि सातवें भाव में हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 7TH Place ) :
  • अपनी पत्नी के अलावा किसी अन्य स्त्री की तरफ गलत भाव से ना देखें.

  • हर शनिवार के दिन काली गाय को घी से चुपड़ी हुई रोटी नियमितरूप से खिलाएँ.

  • अपने कंठ में शनि देव के पवित्र यन्त्र को धारण करें.

  • खेत में मिट्टी के नीचे मिटटी के पात्र में शहद भरकर दबाएँ. यदि खेत आसपास न हो तो बगीचे में भी दबा सकते हैं.

  • घोड़े की नाल की अंगूठी बनवा कर धारण करें.

आठवें भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 8th Place ) :
  • चांदी की चेन बनवा के गले में धारण करें.

  • शराब का पुर्णतः त्याग कर दें और मांसाहार से भी दूर ही रहें.

  • शनिवार के दिन आठ किलो उड़द काले कपडे में बांध कर नदी तक ले जाएँ उसके बाद बंधन को खोल के बहती नदी में प्रवाहित करें.

  • चावल का दान सोमवार को करना आपके लिए उत्तम हैं.

नौवे भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 9th Place ) :
  • अपने पास हमेशा पीले रंग का रुमाल रखें.

  • एक बर्तन लें और उसमें मुंग की साबुत दाल को भरें. अब इन्हें किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें.

  • गुरुवार के दिन साव 6 रत्ती का पुखराज धारण करें.

  • शनिवार के दिन कच्चा दूध कुएं में डालें.

  • प्रत्येक शनिवार के दिन काली गाय को घी में चुपड़ी हुई रोटी खिलाने से आपको लाभ मिलता है.

  • साथ ही आपको शनिवार के दिन ही तालाब में जाना है और मछलियों को आटा डालना है.

दसवे भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 10TH Place ) :
  • सर्वोत्तम रहेगा कि आप अपने घर की हर चीज जैसेकि कमरे के परदे, पलंग की चादरें, दीवार इत्यादि पर पीला रंग करा लें.

  • गुरुवार के दिन पीले लड्डू बांटे.
शनि दोष निवारण सुझाव और तरीके
शनि दोष निवारण सुझाव और तरीके
  • अपने नाम से मकान न बनवाएँ.

  • शनि दोष निवारण मंत्र का जाप आपके हर कष्ट को हर लेता है तो समय समय पर उसका जाप अवश्य करते रहें.

ग्यारहवें भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 11TH Place ) :
  • शराब और माँस से दूर रहें.

  • जो व्यक्ति मित्र के वेश मे छुपे शत्रुओं जैसे हों उनसे सावधान रहें.

  • सूर्योदय से पूर्व मुख्य दरवाजे के पास भूमि पर शराब और कड़वा तेल गिराएँ.

  • ग्यारहवें भाव में शनि के होने पर भी आपको शनि देव के यन्त्र को धारण करने से लाभ मिलता है.

  • एक अन्य उपाय के अनुसार आप कुएं में कच्चा दूध डालें. ये उपाय भी आपके लिए बहुत लाभकारी और फायदेमंद रहता है.

  • कौवों को दाना खिलाएँ.

बारहवे भाव में शनि हो तो कष्ट निवारण के उपाय ( Effect of Shani Saturn on 12th Place ) :
  • जातक कभी झूठ न बोले.

  • हर शनिवार के दिन काले कुत्ते ओर गाय को रोटी खिलाएँ.

  • शनिवार को कडवे तेल, काले उड़द का दान करें.

  • सर्प को दूध पिलाएँ.

शनि देव के किसी भी भाव में होने पर मिलने वाले कष्ट और उनके समाधान के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करेक जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Shani Dev ke Prakop se Kaise Bachen
Shani Dev ke Prakop se Kaise Bachen

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT