इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Chuhen Cockroach Makkhi Khatmal Chhipkali Bhagaane ke Sabse Aasaan Upay | चूहें कॉकरोच मक्खी खटमल छिपकली भागने के सबसे आसान उपाय | Simplest Ways to Remove Cockroach Rat Butterfly Bed Bug and Lizard

घर के अनचाहे जीवों से पाए छुटकारा ( Tips to Get Rid of Unwanted Organisms from Home )
अक्सर घर में ऐसे अनेक कीट पतंगे या जीव होते है जो परेशान करते रहते है जैसे चूहों को ही ले लोग शायद ही कोई होगा जो इनसे परेशान नहीं होगा, जहाँ ये होते है वहाँ तारों और चीजों को कुतरना आरम्भ कर देते है और कभी कभी तो आपके जरूरी कागजात भी इनके हाथ लग जाते है. इसी तरह कॉकरोच ये हर जगह बीमारियाँ फैलाते फिरते है, मक्खियों के तो कहने ही क्या और जहाँ तक बात छिपकली की है तो अनेक लोग तो उन्हें देखकर ऐसे उछलते है जैसे कि उन्होंने कोई भुत देख लिया हो. कहने का तात्पर्य ये है कि जहाँ ये सब होते है वहाँ परेशानियाँ और बीमारियाँ अधिक होती है तो इन्हें घर से बाहर निकाल देना ही उत्तम है. CLICK HERE TO KNOW मोर्टीन आल आउट का भी बाप है ये उपाय
Chuhen Cockroach Makkhi Khatmal Chhipkali Bhagaane ke Sabse Aasaan Upay
Chuhen Cockroach Makkhi Khatmal Chhipkali Bhagaane ke Sabse Aasaan Upay
लेकिन इन्हें घर से निकालने के लिए तो लोग ना जाने कितने ही तरह के प्रयास करते है, कितनी ही दवाएं, स्प्रे और चाक इत्यादि इस्तेमाल करते है पर क्या ये सच में चले जाते है? नहीं ना. कुछ लोग तो ऐसे भी होते है जो इनको मारना उत्तम समझते है किन्तु इसके दो नुकसान है पहली तो इनका मृत शरीर भी रोग उत्पन्न करता है और दुसरा आपको जीव हत्या का पाप लग जाता है. तो अब सवाल ये है कि इन्हें बाहर निकाला कैसे जाएँ? घबराएं नहीं और ना ही अपने दिमाग पर इतना प्रेशर डालें क्योकि आज हम आपको इन्हें भगाने के कुछ बहुत ही सरल और सफल उपाय बतायेंगे जो शत प्रतिशत आपके काम आयेंगे.

·         चूहों को भागने का उपाय ( Tips to Make Mouse Run Out of Home ) :
सबसे पहले बात करते है चूहों की तो आपको बता दें कि चूहों को पुदीना बिलकुल भी पसंद नहीं है और ना ही उनकी सुगंध. इसलिए अगर इन्होने आपके घर में उत्पात मचाया हुआ है तो आपको रुई लेनी है और उसमें पुदीने का रस डाल देना है. अब इन रुई के टुकड़ों को उन स्थानों पर रख दें जहाँ इनका उत्पात सबसे अधिक है. देखना इसकी गंध सूंघते ही ये तुरंत अपने आप आपका घर छोड़कर भाग जायेंगे. CLICK HERE TO KNOW गणपति की सवारी चूहें को ना मारें ... 
चूहें कॉकरोच मक्खी खटमल छिपकली भागने के सबसे आसान उपाय
चूहें कॉकरोच मक्खी खटमल छिपकली भागने के सबसे आसान उपाय
·         कॉकरोच को भगाने का उपाय ( Remove the Cockroaches from Home ) :
अब बात करते है बिमारी की खान कहे जाने वाले कॉकरोच की. इन्हें भागने के लिए आपको काली मिर्च, लहसुन और प्याज से एक लेप बनाना है और इसे पानी में डालकर एक मिश्रण तैयार करना है. अब इसे एक ऐसी शीशी में डालें जो स्प्रे कर सके. इसक बाद इस मिश्रण का स्प्रे उन सभी जगहों पर करें जहाँ से कॉकरोच आते है. कॉकरोच इनकी गंध पाते ही भाग खड़े होते है.

·         मक्खी को भगाने का उपाय ( Make Housefly Fly Out of House ) :
मक्खियाँ गंध पर आती है तो सबसे अच्छा तो यही रहेगा कि आप घर को गंदा ना होने दें सफाई को बनाएं रखें. लेकिन फिर भी अगर मक्खियाँ आ रही है तो आपको घर के दरवाजें पर एक ऐसा मिश्रण लगा देना है जिसमें से गंध आती है या फिर अपने घर के बीच में कॉटन बॉल रख दें लेकिन ध्यान रहें कि उसमें से भी गंध आनी चाहियें.
Simplest Ways to Remove Cockroach Rat Butterfly Bed Bug and Lizard
Simplest Ways to Remove Cockroach Rat Butterfly Bed Bug and Lizard
·         खटमल के लिए उपाय ( Kill the Bad Bugs Immediately ) :
वहीँ घर में खटमल होने पर आप आपको एक प्राकृतिक औषधि को अपनाना है, जिसके लिए आपको बस एक सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी और उसका नाम है प्याज. दरअसल खटमलों को प्याज की गंध बिलकुल भी पसंद नहीं होती या यूँ कहें कि इसकी खुशबु सूंघते ही इनका दम घुट जाता है और ये मर जाते है.

·         छिपकली से मुक्ति के उपाय ( How to Protect Ourselves from Lizard ) :
लेकिन अगर बात करें छिपकलियों की तो जान लें कि इन्हें अण्डों की गंध अच्छी नहीं लगती, इसलिए इन्हें भगाने के लिए आपको कुछ ऊँचाई पर अंडे लटका देने है, बस फिर क्या आपको आपके घर में एक भी छिपकली नहीं दिखेगी.

तो ये थे कुछ ऐसे उपाय जो आपको उन जीवों से मुक्ति दिलाते है जिनसे आप सदा परेशान रहते है, इनके अलावा किसी अन्य कीट पतंगे या जीव से छुटकारा पाने और उन्हें घर से भागने के उपाय व तरीकों को जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है. 
घर के अनचाहें जीवों से पाए छुटकारा
घर के अनचाहें जीवों से पाए छुटकारा

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT