इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Brahmaand ka Nakshaa Banaane Wale Hai Stephen Hawking | ब्रह्माण्ड का नक्शा बनाने वाले है स्टीफन होकिंग | Stephan Hawking Will Draw the Map of Galaxy

स्टीफन होकिंग ( Stephen Hawking )
अगर आज के समय में संसार के सबसे बेहतरीन वैज्ञानिकों की लिस्ट बनायी जाएँ तो उनमे सबसे ऊपर स्टीफन होकिंग का नाम सबसे ऊपर होगा. इन्होने विज्ञान के क्षेत्र में इतनी सफलताएं प्राप्त की है की इनकी तुलना आज के समय में किसी के साथ नहीं की जा सकती. साथ ही इनके प्रयासों ने मनुष्यों को आपने अंदाजे से कहीं आगे पहुंचा दिया है और यही कारण है कि विश्व में हर जगह स्टीफन होकिंग का नाम गूंज रहा है. अब भी उन्होंने कुछ ऐसा करने का मन बनाया है जिसकी सिर्फ कल्पना की जा सकती है तो आओ जानते है कि अब स्टीफन होकिंग क्या करने वाले है. CLICK HERE TO KNOW कब और कैसे बना ब्रह्मांड ... 
Brahmaand ka Nakshaa Banaane Wale Hai Stephen Hawking
Brahmaand ka Nakshaa Banaane Wale Hai Stephen Hawking
स्टीफन होकिंग का अगला लक्ष्य ( Next Goal of Stephen Hawking ) :
स्टीफन होकिंग ने अपना लक्ष्य बनाया है कि वे अब अरबों आकाशगंगाओं, ब्रह्मांड, ब्लैकहोल्स और अन्य अन्तरिक्ष के पिंडों की स्थिति और उनकी चाल इत्यादि का एक मानचित्र बनाने वाले है. ये बात सुनने में जितनी आसान है करने में उतनी ही अधिक मुश्किल इस बात का अंदाजा एक उदहारण से लगाया जा सकता है. अब मानिए कि आपको किसी की फोटो लेनी है तो आपको उससे दूर जाना पड़ेगा ठीक उसी तरह अगर आपको किसी की फोटो भी बनानी हो तब भी आपको उससे दूर ही जाना पड़ेगा तो अब ये सोचों कि ब्रह्माण्ड का मानचित्र बनाने के लिए स्टीफन होकिंग उससे दूर कैसे जायेंगे क्योकि उन्होंने तो अरबों आकाशगंगाओं का मानचित्र तैयार करने के बारे में सोचा है.

कैसे होगा उनका लक्ष्य पूरा ( How He Will Complete His Goal ) :
दुनिया के सबसे मशहूर और विख्यात साइंटिस्ट जल्द ही अपने लक्ष्य को पूरा करने वाले है और जल्द ही वे इस बात की घोषणा भी करेंगे. उन्होंने अपने इस काम को करने के लिए एक सुपर कंप्यूटिंग सेंटर  को भी तैयार क्या गया है जिसकी स्थापना कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में हुयी है. स्टीफन होकिंग के इस लक्ष्य और मन को सबसे पहले द सन्डे टाइम्स ने बताया था. अब उस विश्वविद्यालय में कई ब्रह्माण्ड के विज्ञानिक, प्रोफेसर और ब्रहमांड विज्ञान के कंप्यूटर केंद्र के निर्देशक पोल शेलार्ड ने अन्तरिक्ष के ब्लैक होल, अन्य ग्रह उपग्रह गैलेक्सी की तस्वीरें भी लेनी आरम्भ कर दी है. CLICK HERE TO KNOW गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है ... 
ब्रह्माण्ड का नक्शा बनाने वाले है स्टीफन होकिंग
ब्रह्माण्ड का नक्शा बनाने वाले है स्टीफन होकिंग
चिली का टेलिस्कोप ( Telescope of Chile ) :
ब्रह्माण्ड की ये सभी तस्वीरें आधुनिक है और सभी का संबंध डार्क एनर्जी सर्वे से है. इसके लिए भी चिली के एक टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया गया है जोकि 13 फुट चौड़ा है. इसके जरिये ही सैकड़ों व अरबों गैलेक्सी के मैप को तैयार किया जाएगा. माना जाता है कि ब्रहमांड के सभी रहस्यों को स्टीफन होकिंग के नक़्शे की मदद से आसानी से सुलझाया जा सकता है.

ब्रह्माण्ड के ऐसे ही अन्य रोचक रहस्यों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Stephan Hawking Will Draw the Map of Galaxy
Stephan Hawking Will Draw the Map of Galaxy

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT