इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Aakhir Kyo or Kaise Bante Hai Bhut Pret | आखिर क्यों और कैसे बनते है भुत प्रेत | Why and How Evil Spirit Ghosts Demons Forms

भुत प्रेत ( Ghosts Demons or Evil Spirit )
भुत प्रेत का नाम सुनते ही लोगों का डर चरम पर होता है, क्योकि लोगों की धारणा होती है कि वे हमारे शरीर में घुस जाते है और उसपर कब्जा कर लेते है इसके बाद पीड़ित व्यक्ति का अपने पर नियंत्रण नहीं रहता. जबकि कुछ ऐसे भी होते है जो इन सब बातों पर किसी तरह विश्वास नहीं करते. किन्तु क्या भुत प्रेत होते है या नहीं? और अगर होते है तो वे कहाँ होते है? वे क्यों बनते है और कैसे बनते है? ये सब बातें अक्सर व्यक्ति के मन में चलती है. लेकिन उन्हें देखना कोई नहीं चाहता. आज हम आपको भुत प्रेत बनने के पीछे का कारण बताने वाले है. CLICK HERE TO KNOW उतारा है भुत प्रेत भगाने का स्थायी इलाज ... 
Aakhir Kyo or Kaise Bante Hai Bhut Pret
Aakhir Kyo or Kaise Bante Hai Bhut Pret
कौन बनते है भुत प्रेत ( Who Forms Evil Spirit or Ghosts ) :
अक्सर आपने भी सूना होगा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी अधूरी इच्छा के कारण मर जाता है तो वो भुत बन जाता है उसकी आत्मा प्रेत बनकर घुमती रहती है किन्तु वे कौन सी इच्छाएं है जो उन्हें भुत बनाती है. माना जाता है कि अगर मृतक के मन में प्यास, भूख, गुस्सा, लोभ, काम वासना, द्वेष और किसी के प्रति अन्य भावना हो तो उसकी आत्मा मुक्त नहीं हो पाती वो उन्ही चीजों की इच्छा को लेकर धरती पर घुमती रहती है. इनके अलावा अगर किसी की ह्त्या की जाए या कोई खुद आत्महत्या कर लें तो उन्हें भी जल्दी मुक्ति नहीं मिलती, साथ ही अपने मन, कर्म और वचन में हिंसा रखने वालों की आत्मा भी प्रेत बन जाती है और ये सब ही वे आत्माएं है जिनके नाम से भी लोग कांपते है. CLICK HERE TO KNOW फ्रीज में गुथा आटा रखने से आते है भुत ...  
आखिर क्यों और कैसे बनते है भुत प्रेत
आखिर क्यों और कैसे बनते है भुत प्रेत
गरुड़ पुराण के अनुसार भुत प्रेत ( Evil Spirit According to Garuda Purana ) :
गरुड़ पुराण में लिखा है कि अगर किसी व्यक्ति की आत्मा की तृप्ति के लिए श्राद्ध व तर्पण ना किया जाए तो उसकी आत्मा अतृप्त रह जाती है और वो धरती पर ही भटकती रहती है. इसीलिए हर व्यक्ति कोई अपने पितरों की आत्मा की शान्ति और तृप्ति के लिए श्राद्ध व तर्पण अवश्य करने चाहिए.

भुत प्रेतों के बनने का कारण और उनसे मुक्ति के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Why and How Evil Spirit Ghosts Demons Forms
Why and How Evil Spirit Ghosts Demons Forms

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT