इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Hmesha Ghadi ke Vigyapan mein 10:10 Samay Hee Kyo Dikhaya Jata Hai | हमेशा घडी के विज्ञापन में 10:10 ही क्यों दिखाया जाता है | Why Every Watch Adds Shows 10:10:35 Time in Watch

घडी के विज्ञापन में 10 : 10 ही क्यों ( Why Shopkeeper Sets 10:10 Time in Watchs )
अक्सर हम टीवी में अनेकों विज्ञापन देखते है वे सब एक दुसरे से भिन्न होते है, किन्तु क्या कभी आपने घडी के विज्ञापन में एक बात नोटिस की है कि उसमें हमेशा जो समय दिखाया जाता है वो 10 : 10 : 35 ही होता है. लेकिन ऐसा क्यों है? इस बात पर कोई भी ध्यान नहीं देता क्योकि हम सब घडी सिर्फ टाइम देखने और उससे पहनने के लिए ही इस्तेमाल करते है. इतनी छोटी छोटी बातों पर कौन ध्यान दें. किन्तु आपको बता दें कि ये संयोग बिलकुल भी नहीं है. CLICK HERE TO KNOW जानें क्या है शुभ और क्या अशुभ ... 
Hmesha Ghadi ke Vigyapan mein 10:10 Samay Hee Kyo Dikhaya Jata Hai
Hmesha Ghadi ke Vigyapan mein 10:10 Samay Hee Kyo Dikhaya Jata Hai
स्माइली बनाती है घडी की सुइयाँ ( Clock Needle Makes Smiley ) :
कभी घडी की सुइयों की आकृति को ध्यान से देखना आपको ऐसा प्रतीत होगा कि वो हंसने की मुद्रा में है और हंसना तो आप जानते ही हो कि एक सकारात्मक चिन्ह माना जाता है. अर्थात अगर सुई की एक सुई को हम 10 पर सेट करें और दूसरी सुई को 2 पर सेट करें तो इससे स्माइली की आकृति बनेगी. पहले घड़ियों में 8 : 10 का समय दिखाया जाता है किन्तु इसे बदलकर 10 : 10 कर दिया गया है. क्योकि ये हमारी मनोदशा पर भी असर डालता है.

सेकंड की सुई का 7 पर होने का कारण ( Causes of Second Needle Hand on 7 ) :
घंटे और मिनट की सुई के अलावा सेकंड की सुई का भी बड़ा अहम स्थान है, क्योकि घडी वाले उसे 7 पर अर्थात 35 सेकंड पर सेट कर देते है. इससे घडी में V की आकृति बन जाती है जो Victory शब्द को दर्शाती है और आप तो जानते ही है कि विक्ट्री शब्द का अर्थ होता है जीत. CLICK HERE TO KNOW सौभाग्य प्राप्ति के उपाय ... 
हमेशा घडी के विज्ञापन में 10:10 ही क्यों दिखाया जाता है
हमेशा घडी के विज्ञापन में 10:10 ही क्यों दिखाया जाता है
कुछ अन्य कारण ( Some Other Causes ) :
-    अगर अन्य कारणों पर ध्यान दें तो माना जाता है कि ये समय सबसे आसानी से दीखता है.

-    साथ ही सुइयों का 10 व 2 पर होने से घडी के घडी की कंपनी का ब्रांड नाम भी आसानी से दिख जाता है.

-    और घडी के बाकी फीचर भी आसानी से दिखाई देते है.

तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही आपको हर नयी घडी में इन 3 स्थानों पर उसकी सुइयां मिलती है. जो सकारात्मकता, मनोवैज्ञानिक और बिज़नस सभी तरह से आपके लिए ख़ास सिद्ध होती है. इसलिए अब जब आप भी घडी लेने जाएँ तो इन बातों को अवश्य जांच लें शायद ये आपके लिए भी लक्की साबित हो.

ऐसी ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में अधिक जानने के लिए अप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Why Every Watch Adds Shows 10:10:35 Time in Watch
Why Every Watch Adds Shows 10:10:35 Time in Watch

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT