धरती एलियन का दूसरा घर:
जी हाँ, चौकिये मत, धरती एलियन का दूसरा घर है. पाँचवी शताब्दी से
एलियन का धरती पर आना जाना लगा रहा है। हमें धरती पर बहुत ऐसे अवशेष मिले हैं
जिन्हें देख कर साबित होता है कि एलियन सिर्फ़ पुराने समय में नही आए, वो आज भी धरती पर मौजूद हैं और भविष्य में भी मौजूद रहेंगे. वैज्ञानिक भी एलियन के इस रहस्य से अपना मुँह नही फेर रहे हैं. उनका भी ये कहना है कि हमारी धरती एलीयन से अछूती नही रही है. CLICK HERE TO KNOW धरती पर कब्जा करने आ रहे है एलियंस ...
Alien ki Dharti par Manav se Muthbhed |
हिंदू देव एलियन हैं:
जी नही ऐसा मैं नही कह
रही कि हिंदू देवता और देवियाँ एलियन हैं ऐसा अमेरिकी वैज्ञानिको का कहना है कि
हिंदू धर्म से जुड़े देवी-देवता एलियन हैं और चौथी शताब्धि में वो देवता धरती पर
एलियन के रूप में सबसे पहले आए थे. उन वैज्ञानिको का कहना है कि हिंदू देवी-देवता
उड़ने वाले विमानो का इस्तेमाल करते थे, जिससे साबित
होता है कि हिंदू देवी-देवता एलियन थे. लेकिन यह सिर्फ़
एक मिथ्या है जो अभी तक सच साबित नही हुई है. सिर्फ़ एक
उड़ने वाले विमान का इस्तेमाल करने से अगर कोई एलियन साबित होता है तो हम मानव
जाति सबसे बड़े एलियन है जो तरह-तरह के उड़ने वाले विमनो का इस्तेमाल करते हैं. हिंदू देवी-देवता भगवान हैं, वो कोई एलियन नही
हैं.
भारत में एलियन:
यूँ तो पूरी धरती के लोग
एलीयन के होने से रूबरू हो चुके हैंमतलब सभी का एलियन के होने पर एक जैसा मत है. लेकिन एलियन के अवशेष सीमित
जगह पर ही पाए जाते हैं और भारत भी उन सीमित जगहों में से एक है. भारत में कई स्थानो पर एलीयन के अवशेष पाए जाते हैं. हिमालय, उड़ीसा, नर्मदा
घाटी, छत्तीसगड में बस्तर की गुफ़ा, अजंता और अलौरा, महाबलीपुरम, द्वारिकाउन स्थानो में से हैं. इन स्थानो से
मिले अवशेष स्वयं इस सच के होने का दावा करते हैं कि इन स्थानो पर एलियन आकर जा
चुके हैं.
एलियन की धरती पर मानव से मुठभेड़ |
मानव जाति का एलीयन द्वारा अपहरण :
एलियन मानव जाति का कई
बार अपहरन कर चुके हैं. लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह
सिर्फ़ एक अफ़वाह है. लेकिन यह कोई अफ़वाह नही है, यह साबित हो चुका है कि एलियन धरती के लोगों का अपहरन कर चुके हैं. इनमे से एक सच अमेरिका के एक युगल का है। यह घटना अमेरिका में 1961 में हुई थी. यह युगल कनाडा से छुट्टी बिता कर आ
रहा था कि अचानक उन्होंने देखा कि एक अजीब-सी आसमान से आने वाली रोशनी उनका पीछा
कर रही है तो उन लोगों ने अपनी कार की रफ़्तार को तेज़ कर लिया और अपने घर पहुँच
गए. लेकिन उन लोगों को एक बात असामान्य लगी वो ये कि
अपनी कार की रफ़्तार तेज़ कर के भी वो लोग सामान्य समय से दो घंटे देर से पहुँचे. तब उन लोगों को विश्वास हो गया कि उनका एलीयन के द्वारा अप्रहण किया गया
था लेकिन जब ये बात समाज में सबके सामने आयी तो, सबने
इस सच को मानने से इंकार कर दिया. फिर एक डॉक्टर के
द्वारा उनका हिप्नोतैज़ टेस्ट किया गया जिससे यह साबित हो गया कि वो लोग सच बोल रहे
हैं, ये ही नही उन लोगों ने उस रास्ते का भी ज़िक्र
किया जिस रास्ते से वो एलियन की दुनियाँ में गये थे.
मानव और एलियन के बीच बने
शारीरिक सम्ब्न्ध:
यह बात भले ही चोंकाने
वाली हो लेकिन यह सच है कि मानव जाति और एलियन के बीच शारीरिक सम्ब्न्ध बन चुके है. ऐसी एक घटना अमेरिका की
नीलसन नाम की औरत की है. उसने एक शिशु को जन्म दिया
जिसके शारीरिक गुण एलीयन से मिलते थे तब उस औरत ने इस बात का ख़ुलासा किया कि उसने
एलियन के साथ शारीरिक सम्ब्न्ध बनाये थे जिसकी वजह से उसने ऐसे शिशु को जन्म दिया
है. हाइब्रिड बेबी कम्यूनिटी ने भी इस सच को स्वीकार
किया है.
Aliens Encounters On Our Planet Earth |
एलियन का धरती पर 2017 में आगमन:
एक नासा का छुपाया हुआ सच
हमारे सामने आया है वो यह कि सितम्बर 2017 में एलीयन फिर से हमारी धरती पर आएँगे. एलीयन हमारे सोलर सिस्टम में घुस चुके हैं जिसे किसी भी आधुनिक दूरबीन से
देखा जा सकता है. वैज्ञानिक इस सोच में पर गए है कि जब
एलीयन धरती पर आएँगे तब इस धरती का क्या हश्र होगा. अगर
एलियन शांत रहे तो हमारी इस धरती को ताक़तवर बनने से कोई नही रोक सकता लेकिन एलीयन
आक्रामक हुए तो धरती को नष्ट होने से खुदा भी नही बचा सकता. 2017 में एलियन क्या रहस्य ले कर आएँगे ये तो आने वाला समय ही बता सकता है. हम आशा करते हैं कि यह रहस्य मानव जाति के हक़ में होगा.
एलियंस की धरती पर मानव से मुठभेड़ के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment