इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Kaccha Lahsun Jrur Khayen Lekin Kyon | कच्चा लहसुन जरूर खाएं लेकिन क्यों | Mind Blowing Benefits to Eat Raw Garlic

कच्चा लहसुन जरूर खाएं...! लेकिन क्यों?
फ्रेंड्स, कहा जाता है कि लहसुन अमृत की एक बूंद से निर्मित हुआ था इसीलिए इसमें अनेक ऐसे तत्व निहित होते है जो शरीर को असंख्य रोगों से बचाए रखते है. अगर आप रोजाना थोडा सा कच्चा लहसुन खाएं तो आपको इसके जबरदस्त फायदे मिलेंगे. दरअसल लहसुन मुख्यतः एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह काम करता है और शरीर को रोगों से लड़ने के काबिल बनाता है. लहुसन की तासीर गर्म जरुर होती है फिर भी इसके औषधीय गुणों को देखते हुए आप इसे पुरे साल खा सकते हो. तो आयें अब रोजाना कच्चा लहसुन खाने के कुछ गजब के फायदों के बारे में जानते है.

मर्दाना ताकत बढाये :
लहसुन को काम भावना को बढाने, गुप्त रोगों को दूर करने और इन्द्रियों में जोश भरने में विशेष प्रयोग किया जाता है. इसलिए अगर आप नियमित रूप से रोजाना थोडा सा कच्चा लहसुन खाते है तो जल्द ही आपके शरीर की हर कमी पूरी होगी और आप अपनी मर्दाना ताकत में इजाफा महसूस करोगे.

शरीर को करे डेटोक्स :
अकसर शरीर में कुछ विषैले सूक्ष्मजीव, बैक्टीरिया और डैमेज सेल बढ़ने लग जाते है. अगर इन्हें शरीर से बाहर ना निकाला जाए तो ये अनेक समस्याओं को बुलावा दे सकते है लेकिन कच्चा लहसुन शरीर को डेटोक्स करने का सबसे बेहतरीन विकल्प है ये चुटकी बजाकर इन विषैले सूक्ष्मजीवों और बैक्टीरिया को शरीर से बाहर निकालता है और अनेक रोगों जैसेकि डायबिटीज, ट्यूमर, कैंसर और डिप्रेशन जैसे रोगों से आपको दूर रखता है.  CLICK HERE TO KNOW भरपूर यौवन का राज..! लहसुन और उसका गजब प्रयोग ... 
कच्चा लहसुन जरूर खाएं लेकिन क्यों
कच्चा लहसुन जरूर खाएं लेकिन क्यों

वजन कम करे :
कच्चा लहसुन शरीर में वसा की कोशिकाओं को नहीं बनने देता जिससे आप मोटापे और शरीर पर जमी अतिरिक्त चर्बी से मुक्त रहते है. वजन कम करने के लिए आप लहसुन की 1 कच्ची कलि को पीसकर उसपर थोड़ी सी लाल मिर्च डालें और फिर उसका सेवन करें. जल्द ही आप अपने वजन में फर्क महसूस करोगे.

खून की कमी को करे पूरा :
अगर आप अपने शरीर में कमजोरी और त्वचा में पीलापन महसूस कर रहे हो तो ये शरीर में खून की कमी की तरफ इशारा होता है. ऐसे में आपको रोजाना थोड़े से कच्चे लहुसन का सेवन आरंभ कर देना चाहियें क्योकि लहसुन में लौह तत्व और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते है जो रक्त के निर्माण में सहायक होते है और शरीर में खून की कमी को पूरा करते है.

हाई ब्लड प्रेशर नियंत्रित करे :
माना जाता है कि रोजाना थोडा सा कच्चा लहसुन खाने से हाइपरटेंशन की संभावना कम होती है, रक्त संचार दुरुस्त होता, खून में गाँठें नहीं बनती और हृदय संबंधी रोग दूर रहते है. इस तरह कच्चा लहसुन शरीर के कोलेस्ट्रॉल और हाई ब्लड प्रेशर दोनों को नियंत्रित करता है. साथ ही लहसुन की 1 कलि पाचन, लीवर और मूत्राशय तंत्र को भी सुचारू रूप से काम करने में सहायता प्रदान करती है.

इसके अलावा लहसुन एलर्जी, जुखाम, डायरिया, अस्थमा, निमोनिया और हार्ट अटैक जैसे रोगों से भी छुटकारा दिलाता है. तो लहसुन के इन सभी गुणों को पाने के लिए आप आज से ही रोजाना थोडा सा कच्चा लहसुन खाना आरंभ कर दें.

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT