इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

सच में:-

क्या सच में Made In India फ़ोन भारत में बनाते है | Kya Sach mein Made In India Phone Bharat mein Bante Hai

मेड इन इंडिया (  Made in India  ) अक्सर जब भी हम कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो ये जरुर देखते है कि वो प्रोडक्ट किस कंट्री में बना है , आपने भ...

Agar Shatru Preshaan Karen to Kya Karna Chahiyen | अगर शत्रु परेशान करें तो क्या करना चाहियें

कैसे पायें शत्रुओं से छुटकारा
दोस्तों जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरुर आता है जब लोग आपके दुश्मन बन जाते है. इसके कई कारण हो सकते है जैसेकि आपका सफल होना, आपका व्यवहार या पुरानी शत्रुता. ऐसे में आपके शत्रु आपको बार बार परेशान करने और आपको चोट पहुंचाने की कोशिश करते रहते है, जिससे आपको जान माल और समय की हानि होती है. इसलिए जरूरी है कि आप अपनी इस समय का समाधान जरुर करें. परन्तु अब सवाल ये आता है कि कैसे? चिंता ना करें क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताने वाले है जिनको अपनाकर आप अपने शत्रुओं पर विजय पा सकते हो. CLICK HERE TO KNOW कोर्ट केस जितने के टोने टोटके मंत्र ... 
अगर शत्रु परेशान करें तो क्या करना चाहियें
अगर शत्रु परेशान करें तो क्या करना चाहियें
शत्रुओं पर विजय पाने के उपाय :
·         पहला उपाय : अगर आपको लगता है कि आपके शत्रु ने आपको परेशान करने के लिए आप पर जादू टोना कराया है तो आप 38 काली उड़द के दाने और 40 दाने चावल के लें. अब एक गड्ढा बनायें और इन्हें उस उस गड्ढे में डाल दें. इसके बाद आपको एक नीम्बू लेना है और उसे काटकर गड्ढे के ऊपर नीचोड़ देना है. इस प्रक्रिया के दौरान आपको उस व्यक्ति का नाम लेते रहना है जो आपको परेशान कर रहा है या आपको शत्रु बना हुआ है. इस उपाय के प्रभाव से वो व्यक्ति फिर कभी आपको परेशान करने की कोशिश नहीं कर पाता.

·         दुसरा उपाय : शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने या फिर अपने शत्रुओं को अपना मित्र बनाने के लिए आप शत्रु शाबर मंत्र ( नृसिंहाय विद्यहे, बज्र नखाय धि मही तान्नो नृसही प्रचोदयात ) का इस्तेमाल भी कर सकते हो. इस मंत्र का जाप आपको हर रोज सूर्योदय से पहले करना है. ये मंत्र इतना प्रभावशाली माना जाता है कि आपके शत्रु अपनी शत्रुता को भूलकर हमेशा के लिए आपके मित्र बन जाते है.

·         तीसरा उपाय : वहीँ अगर आपके शत्रु आपको जीने ही नहीं दे रहे तो आपको अमावस्या या रविवार के दिन काली माता की पूजा करनी चाहिए. पूजा के लिए आपको सबसे पहले काले रंग के कपडे पर माता काली की तस्वीर रखनी है और फिर साधारण तरीके से पूजा आरम्भ करनी है. परन्तु पूजा के बाद आप एक नीम्बू लें और उसपर अपने शत्रु का नाम लिखें. नाम लिखते वक़्त आप माता से प्रार्थना करें कि वो आपको आपके हर शत्रु से मुक्ति दिलाएं. अंत में आप काले हकिक की माला लें और 11 माला माता काली के मंत्र ( क्री क्रीम शत्रु नाशिनी क्रीम क्री फट|| ) का जाप करें. प्रत्येक माला जाप के बाद आप नीम्बू पर थोड़ी सी उड़द की डाल जरुर चढ़ाएं और अंत में नीम्बू को किसी मटके में डालकर उसे आसन वाले काले कपडे से बाँध दें. धीरे धीरे आपके शत्रुओं का प्रभाव कम होता जाएगा और वे अपनी शत्रुता भूलकर आपकी तरफ मित्रता का हाथ बढ़ाएंगे.

·         चौथा उपाय : आप 1 मुठ्ठी नमक लें और शाम को सूरज छिप जाने के बाद उसे अपने सिर से 3 बार वारकर घर के मुख्य दरवाजे से बाहर फेंक दें. ये उपाय आपको 3 दिनों तक अपनाना है. अगर आपको फिर भी आराम नहीं मिलता है तो आपको नमक को अपने ऊपर से वारकर शौचालय में डालना है और फ्लश कर देना है. आपको निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.
Agar Shatru Preshaan Karen to Kya Karna Chahiyen
Agar Shatru Preshaan Karen to Kya Karna Chahiyen
·         पांचवा उपाय : मंगलवार के दिन मोर पंख लेकर हनुमान जी के मंदिर में जाएँ और वहाँ हनुमान जी के माथे से सिंदूर लेकर मोर पंख पर अपने शत्रु का नाम लिखें और प्रार्थना करें कि अब कभी आपका शत्रु आपको परेशान ना करें. इसके बाद पंख को लेकर घर आ जाएँ और अगले दिन सुबह जल्दी उठकर बिना स्नान किये ही मोर पंख को किसी बहते पानी में डाल आयें. जल्द ही आपके शत्रु आपको परेशान करना बंद कर देंगे.

·         छठा उपाय : अगर कोई व्यक्ति आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो आप जहाँ भी बैठे हो वहाँ अगर पानी है तो पानी पर ही अपने शत्रु का नाम लिखें और उस जगह पर 3 बार ठोकर मारें. लेकिन आप इस बात का ध्यान जरुर रखें कि इस उपाय को आप अपने स्वार्थ के लिए ना अपनाएँ वर्ना इसके नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते है.

तो दोस्तों ये है कुछ आसान से उपाय और टोटके, जो आपको शत्रुओं से होने वाली परेशानी से मुक्त कराते है और आपके शत्रुओं को भी आपका हितेषी बना देते है. इसलिए अगर आपका भी कोई शत्रु है या कोई आपको बेवजह परेशान कर रहा है तो आप इन उपायों को अपनाकर उनसे मुक्ति पा सकते हो.

शत्रुओं से होने वाली परेशानी को दूर करने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.



YOU MAY ALSO LIKE



Dushmanon Par Vijay Prapti ke Totke, Shatruon ko Bhi Aapka Hiteshi Bna De Ye Upay, Kya Aapke Virodhi Aapko Preshan Kar Rahe Hai, Ab Nahi Rahe Aapka Ek Bhi Dushman, Shatru Nivaran Tone Totke

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT