इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Ghar par Bani Wonderful Lip Scrub Sundar Narm Lal Honthon ke Liye | घर पर बनी वंडरफुल लिप स्क्रब सुन्दर नर्म लाल होंठों के लिए

घर पर बना लिप स्क्रब
दोस्तों, मौसम के बार बार बदलने के कारण ना सिर्फ त्वचा बल्कि होंठों को भी बहुत कुछ सहना पड़ता है, इसीलिए आपने देखा होगा कि कभी लिप्स सुख जाते है तो कभी उनमें दरारे आने लगती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे होम मेड शुगर लिप स्क्रब के बारे में बताने वाले है जो होंठों को हर मौसम में खुबसूरत और नर्म बनाये रखता है. तो चलिए जानते है इस लिप स्क्रब को बनाने के लिए हमे किन किन सामग्रियों की आवश्यकता है और इसे कैसे तैयार करना है. CLICK HERE TO KNOW नेचुरल लिप बाम बनाये आपके होंठों को गुलाबी हनी लिप बाम का गजब कमाल ... 
घर पर बनी वंडरफुल लिप स्क्रब सुन्दर नर्म लाल होंठों के लिए
घर पर बनी वंडरफुल लिप स्क्रब सुन्दर नर्म लाल होंठों के लिए
घर पर शुगर लिप स्क्रब बनाने की विधि : 
आप एक कटोरी लें और उसमें 1 चम्मच चीनी या पीसी हुई मिश्री ले लें. उसके बाद हम इसमें ½ चम्मच शहद½ चम्मच जैतून या बादाम का तेल और ¼ चम्मच दालचीनी पाउडर की ऐड करेंगे. आप सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर अपना लिप स्क्रब तैयार करें.

इस लिप स्क्रब में इस्तेमाल हुआ जैतून का तेल लिप्स को नौरिश करके उन्हें सॉफ्ट बनाये रखता है, शहद होंठों को मॉइस्चराइजड रखता है और उन्हें फटने या सूखने नहीं देता, दालचीनी होंठों का नया रंग और आकर्षण देती है. वहीँ, चीनी इस लिप बाम की सबसे जरूरी, आसानी से मिलने वाली सामग्री है जो होंठों की त्वचा को एक्सफोलिएट करती है और होंठों पर एक नयी फ्रेश स्किन लाती है.

कैसे लगायें :
आप अपनी उंगली पर थोडा सा लिप स्क्रब लें और फिर अपने होंठों व होंठों के किनारों पर आराम से 4-5 मिनट तक मसाज करें. उसके बाद आप गुनगुने पानी से होंठों को साफ़ कर लें. आप चाहो तो होंठों पर किसी मॉइस्चराइजर को भी लगा सकते हो. आज जो हमने लिप स्क्रब तैयार किया है वो 3 से 4 बार आपके काम आ सकता है. तो बची हुए लिप स्क्रब को आप किसी ठंडी जगह पर रख दें.
Ghar par Bani Wonderful Lip Scrub Sundar Narm Lal Honthon ke Liye
Ghar par Bani Wonderful Lip Scrub Sundar Narm Lal Honthon ke Liye
घर पर लिप बाम लिप स्क्रब लिप मास्क बनाने की विधि के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.



YOU MAY ALSO LIKE



Sukhe Fate Honthon ke Liye Ghar par Bana Lip Scrub, Janen Honthon ke liye Kaise Banayen Lip Scrub, Sugar Lip Scrub, Mulayam Gulabi Honthon ka Raj Lip Scrub, Chini se Bana Honthon ke Liye Prakrtik Lip Scrub

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT