पित्त की थैली की पथरी
दोस्तों, माना जाता है कि अगर एक बार पित्त की थैली में
पथरी हो गयी तो उसे सिर्फ ऑपरेशन से ही निकला जा सकता है और अगर आपको भी ये शिकायत
है तो आप भी ऑपरेशन के बारे में जरुर सोच रहे होगे. लेकिन ये सत्य नहीं है क्योकि
कुछ ऐसे घरेलू देशी इलाज है जो पित्त की थैली में हुई पथरी को गला देते है ताकि वो
आसानी से शरीर से बाहर निकल सके. CLICK HERE TO KNOW पथरी का सफल इलाज है मेथी के पास ...
पित्त की थैली में पथरी का आसान देशी घरेलू इलाज |
वैसे पुरुषों की अपेक्षा
महिलाओं में ये समस्या अधिक देखि जाती है और वो भी 40 वर्ष की उम्र के बाद. जिसका
मुख्य कारण है शरीर में कोलेस्ट्रॉल का जमा होना. अगर एक बार पित्त की थैली में
पथरी हो जाए तो कई कई घंटे तक पेट में दर्द रहने लगता है, मूत्र का रंग गहरा हो जाता है,
बुखार या पीलिया हो जाता है और आप खाने को पचा नहीं पाते. लेकिन आज
हम आपको एक ऐसे देशी उपाय के बारे में बताएँगे जो चुटकियों में पित्त की थैली में
हुई पथरी को पिंघलाकर उसे दूर करता है.
पित्त की थैली में हुई
पथरी का करें सफाया :
पित्त की थैली से पथरी को
निकालने के लिए आप 1 गिलास गुनगुना पानी लें और उसमें 2 चम्मच सेब का सिरका, 1 चम्मच नीम्बू का रस, ½ चम्मच जैतून का तेल और ¼ चम्मच हल्दी मिलाएं. इस
ड्रिंक को आप रोजाना सुबह खाली पेट पियें.
Pitt ki Thaili mein Pathri ka Aasan Deshi Ghrelu Ilaj |
सेब का सिरका पित्त की
थैली में हुई पथरी को पिंघलाने के लिय सबसे अधिक कारगर माना जाता है, हल्दी के पौषक तत्व पथरी की ग्रोथ
को रोकते है और नीम्बू का रस जैतून के तेल के साथ मिलकर इस पिंघली हुई पथरी को
शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. इस तरह ये सोलूशन पित्त की थैली में हुई
पथरी के सफाये में सर्वश्रेष्ठ है. अगर आप लगातार 1 सप्ताह इस नुस्खे को फॉलो करते
हो तो आपकी पथरी का नामोनिशान तक मिट जाएगा. इसलिए अगर आपको भी पथरी है तो ऑपरेशन
कराने से पहले आप इस उपाय को एक बार जरुर अपनाएँ.
पित्त की थैली में हुई पथरी
का नामोनिशान मिटाने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप
तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Pittashya mein Pathri ka
Upchar, Baahar Nikal Fenke Pitt ki Thaili ki Pathri, Gall Bladder ki Pathri ko
Halke mein na Len, Pathri ko Pinghaa Dega Ye Gajab ka Formula, Pitt Ki Pathri
ka Namonishan Mitayen
No comments:
Post a Comment