भविष्य की बैटरी
दोस्तों हम सभी किसी ना
किसी डिवाइस में बैटरीज का इस्तेमाल जरुर करते है चाहे फिर वो हमारा फ़ोन हो, वाच हो या लैपटॉप. लेकिन सभी के
मन में हमेशा एक डर जरुर रहता है कि कहीं बैटरी फट ना जाएँ. लेकिन आज हम आपको
फ्यूचर की ऐसी बैटरीज के बारे में बताने वाले है जो ब्लास्ट प्रूफ होगी, सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की भी जरूरत
नहीं होगी बल्कि वो हमारी बॉडी से ही चार्ज हुआ करेंगी. तो चलिए जानते है कि वो
बैटरी कौन सी होंगी. CLICK HERE TO KNOW Electronics का सबसे बड़ा दुश्मन इससे बच कर रहें ...
ब्लास्ट प्रूफ फ्यूचर बैटरी – सोडियम सलफेट बैटरीज |
LI-ION बैटरीज और उनसे जुडी
प्रॉब्लमस :
दोस्तों आपने भी कई बार
ऐसी न्यूज़ पढ़ी होंगी या देखि होंगी जिसमें दिखाया जाता है कि फ़ोन की बैटरी फट गयी
या लैपटॉप की बैटरी ब्लास्ट हो गयी. अगर देखा जाए तो ये भी कोई बड़ा मुददा नहीं है
क्योकि लाखों करोड़ों बैटरी में से कुछ ही बैटरी ऐसी होती है जो फटती है और उसका भी
असल कारण नहीं पता होता, हो सकता
है कि ऐसा चार्जर की वजह से हुआ हो, या फ़ोन में किसी
प्रॉब्लम के कारण बैटरी फट हो.
लेकिन ये सच है कि आज हम LI-ION बैटरीज
इस्तेमाल करते है जिसमें कई तरह के केमिकल होते है और अगर इन केमिकल्स में रिएक्शन
हो जाए तो ये मुमकिन है की वे ब्लास्ट हो जाएँ और अगर ब्लास्ट के वक़्त फ़ोन जेब में
हुआ या कान के पास हुआ तो आपको बहुत बड़ा नुकसान भी हो सकता है. कई बैटरीज को तो
शरीर के अंदर इम्प्लांट किया जाता है ताकि शरीर के अंग सही से काम करते रहे,
इसलिए अगर शरीर के अंदर ये LI-ION बैटरी फट जाती है तब तो समस्या बहुत बड़ी है. इसीलिए
जो बैटरी बॉडी में प्लांट की जाती है उसपर एक एक्स्ट्रा कोटिंग जरुर की जाती है
ताकि अगर उस बैटरी में से केमिकल निकलने भी लगे तो वो शरीर तक ना पहुंचें तो अगर
बैटरी फटे तो शरीर को ज्यादा नुकसान ना हो.
ब्लास्ट प्रूफ सोडियम
सल्फेट बैटरी :
लेकिन आपको बता दें कि
हाल ही में चाइना में एक रीसर्च हुई है, जिसके बाद उनका कहना है कि फ्यूचर में जो बैटरी
बनेंगी वे ब्लास्ट प्रूफ होंगी, ऐसा इसलिए क्योकि वे सोडियम
सल्फेट पर बेस्ड होंगी.
सोडियम बैटरी के फायदे :
- ब्लास्ट प्रूफ : इन बैटरीज के कई फायदे होंगे जिनमे सबसे पहला है बैटरी का ब्लास्ट
होना क्योकि साइंटिस्ट ने ये दावा किया है कि ये बैटरी बिलकुल भी नहीं फटेंगी. ऐसा
इसलिए क्योकि इनमे ना तो किसी केमिकल का इस्तेमाल होंगा, ना सर्किट का और ना ही इनके डैमेज
होने की संभावना होगी.
Blast Proof Future Battery Sodium Sulfate Battery |
- नो हार्मफुल केमिकल : सोडियम बेस्ड बैटरीज का दूसरा फायदा ये होगा कि अगर इन्हें शरीर के
अंदर भी लगाना पड़ा तो ये शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाएगी, क्योकि सोडियम तो हम वैसे भी खाते
है और हमारे शरीर के फ्लूइड में सोडियम भी मौजूद होता है. इसलिए इस बैटरी को बॉडी
में इम्प्लांट करने में भी कोई प्रॉब्लम नहीं होने वाली है.
- खुद होती है चार्ज : तीसरा फायदा जो ये बैटरी आपको देने वाली है वो ये है कि इनको चार्ज
करने के लिए आपको इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं होगी बल्कि ये हमारी बॉडी से ही
चार्ज होंगी. जी हाँ, इन
बैटरीज के रिसर्च पेपर में लिखा था कि इन बैटरीज को कुछ इस तरह से बनाया जाएगा कि
ये हमारी बॉडी के फ्लूइड से ही चार्ज हो सके. अब इसके भी आपको दो फायदे मिलेंगे
ऐसा इसलिए क्योकि जरा सोचो कि आपने अपनी स्मार्ट वाच या बैंड पहना हुआ है और आप
उसे चार्ज करने के लिए सुबह जॉगिंग के लिए जाते हो. तो ऐसे में आपकी मोर्निंग वाक
भी हो जाती है, जिससे आपका शरीर फिट रहता है और ऊपर से बैटरी
भी चार्ज हो जाती है और तो और उसके फटने का भी कोई डर नहीं है.
ठीक इसी तरह से अगर ये
सिस्टम हमारे फ़ोन और लैपटॉप के लिए भी तैयार कर दिया जाए तो कितना मजा आएगा.
सोडियम सलफेट बैटरी के
प्रकार :
सोडियम सलफेट बैटरीज के
दो मॉडल्स को तैयार क्या गया है –
- बेल्ट शेप मॉडल : बेल्ट शेप मॉडल को एक बेल्ट की तरह सर्कुलर वे में तैयार किया जाएगा.
इस तरह की बैटरी फ्लेक्सिबल होंगी और उनकी स्ट्रेंग्थ भी अच्छी होंगी, ताकि उन्हें अगर मोड़ा या घुमाया
भी जाए तब भी वे ना टूटें और उनमे कोई प्रॉब्लम ना हो.
- नैनो वायर बेस्ड बैटरीज : क्योकि इनका साइज़ बहुत छोटा होने वाला है इसलिए इन्हें ज्यादातर बॉडी
इम्प्लांट के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योकि शरीर में छोटी से छोटी
बैटरी को लगाने की कोशिश की जाती है जो अच्छी एनर्जी भी दे सके और उससे शरीर को
कोई नुकसान भी ना हो.
तो दोस्तों आज हमने जाना
कि फ्यूचर सोडियम सलफेट बैटरी किस तरह ब्लास्ट प्रूफ होने वाली है और उन्हें कैसे
कैसे इस्तेमाल क्या जाने वाला है. इसलिए अब आपको ज्यादा दिनों तक बैटरी के फटने के
डर में नहीं जीना पडेगा.
Li-ion Battery or Usse Judi Smasyayen |
ब्लास्ट प्रूफ सोडियम सलफेट
फ्यूचर बैटरी के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी
हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Li-ion Battery or Usse
Judi Smasyayen, Bhavishya ki Battery, Sodium Battery, Khud Charge Hone Vali
Battery, Sodium Sulfate Battery ke Prakar or Fyade, Bina Bijli ke Charge Hoga
Ab Aapka Phone Laptop
No comments:
Post a Comment