सर्दी, नजला जुखाम के लिए उपाय (Remedy for Cold)
ठंड के मौसम में सर्दी लगना जुखाम हो जाना और नजला की शिकायत होना आम बात हैं.
हमेशा हमें सर्दी ठंड शुरू होने पर तथा सर्दी के अंत होने पर, मौसम परिवर्तन होने पर तथा शीत लहर चलने पर अधिक लगती
हैं और हमें जुखाम, बुखार, खांसी तथा नजला हो जाता हैं. हमारी नाक से पानी
टपकने लगता हैं, लगातार छींक आने लगती हैं, गला ख़राब हो जाता हैं. ठंड के मौसम में
सर्दी लगने को कोल्ड एलर्जी के नाम से भी जाना जाता हैं. यदि आपको भी सर्दी लगने
के कारण जुखाम या नजला हो गया हैं तो आप इन्हें ठीक करने के लिए कुछ आयुर्वेदिक
उपायों को अपना सकते हैं जिनकी विवेचना नीचे की गई हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT मुंहासे जुखाम बहुमूत्र का इलाज अनार से ...
Kesar Gulab Jal se Jukham ka Ilaaj |
उपाय (Remedy)
आप सर्दी की शुरुआत होने से पहले पुरे ठंड के मौसम में इन बिमारियों से बचे रहने के लिए भी इस उपाय को कर
सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए 2 ग्राम केसर लें और उसे खरल में डालकर बारीक
पीस लें. इसके बाद 250 या 300 ग्राम गुलाब जल लें और इसे एक काँच की शीशी में डाल
लें. इसके बाद पिसे हुए केसर के चुर्ण को इस शीशी में डालकर शीशी को बंद
करकर थोडा हिला लें. इसके बाद इस जल का प्रयोग आप कर सकते हैं. CLICK HERE TO READ MORE ABOUT केसर के घरेलु आयुर्वेदिक औषधीय उपयोग ...
केसर गुलाब जल से जुखाम का इलाज |
गुलाब जल का प्रयोग कैसे करें (How to Use Rose Water)
1.बच्चे (Children) – सर्दी से बच्चों को बचाने
के लिए तीन साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को एक गिलास दूध में इस जल को आधी चम्मच
की मात्रा में घोल कर रोजाना सोने से पहले पिलायें.
2.युवा (Young) – जो बच्चे 10 वर्ष से अधिक
हैं तथा युवाओं को एक गिलास दूध में इस जल को घोल कर पीने के लिए दें.
3.वृद्ध (Elder) – घर के बुजुर्ग व्यक्तियों
को एक गिलास दूध में दो चम्मच केसर मिश्रित गुलाब जल का सेवन करने के लिए दें.
Sardi mein Najla Jukham ke liye Karen ye Upay |
इस जल को दूध में मिलाने से पहले शीशी के गुलाब जल को थोडा हिला लें. जिससे
केसर पूरी तरह से जल में मिल जाए. दिवाली समाप्त होने के बाद जब ठंड का मौसम शुरू
हो जाए तो इस जल का सेवन करना शुरू कर दें. इस जल का सेवन करने के बाद आपका पूरा
परिवार ठंड के कारण होने वाली बीमारी जैसे – बुखार, नजला, जुखाम, पुरानी सर्दी और
कोल्ड एलर्जी से मुक्त रहेगा.
सर्दी से बचने के अन्य असरदार औषधीय उपायों को जानने के लिए
आप नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हैं.
Najala Bahati Naak se Payen Chutkara |
Kesar Gulab Jal se Jukham ka Ilaaj, केसर गुलाब जल से जुखाम का
इलाज, Sardi mein Najla Jukham ke liye Karen ye Upay , Jukham ka
Karen Kam Tmam, Najala Bahati Naak se Payen Chutkara, जुकाम, जुखाम, Sardi
se Bachne ke liye Asardar Ghrelu Upay, नजला, Jukham, Najla,
Cold
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment