हल्दी और गौमूत्र है
रामबाण उपाय
दोस्तों कैंसर जैसे
जानलेवा और खतरनाक रोग के लिए शतप्रतिशत कारगर उपाय. अगर किसी को कैंसर जैसा
जानलेवा रोग है या कैंसर के लक्षण दिख रहे है तो घबराने की जरूरत बिलकूल भी नहीं
है. क्योकि आज हम हल्दी और गौमूत्र के एक ऐसे प्रयोग के बारे में बात करेंगे जिसको
हमारे आयुर्वेद ने कैंसर का रामबाण इलाज सिद्ध किया है. CLICK HERE TO KNOW कैंसर और अन्य घातक रोगों का इलाज ...
हल्दी और गौमूत्र है रामबाण उपाय |
कहा जाता है कि 90% कैंसर
के मरीजों की मौत कैंसर से नहीं बल्कि कैंसर के इलाज से होती है. जी हाँ, ये सच है, अगर
कोई मरीज कैंसर में कीमोथेरेपी शुरू करवा देता है तो उसका नार्मल होना मुश्किल
होता है लेकिन अगर आप गौमूत्र और हल्दी से बनी देशी औषधि को अपनाएँ तो आप शत
प्रतिशत कैंसर से मुक्ति पा सकते हो. तो आइये पहले जानते है कि इस औषधि को तैयार
कैसे करना है.
गौमूत्र, हल्दी और पुनर्नवा
इस औषधि को तैयार करने के
लिए आपको देसी काली गाय की बछड़ी का 1 ग्लास मूत्र चाहियें. लेकिन ध्यान रहे कि
बछड़ी गर्भवती ना हो. ये देसी काली गाय आपको गौशाला में आसानी से मिल जायेगी.
अब आप इस 1 ग्लास मूत्र
में 1 चम्मच हल्दी डालें और 10 मिनट तक हल्की आंच पर उबालें. मूत्र के उबलने के
बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड दें बस इस तरह आपकी औषधि तैयार हो जाती है. इसे
छानें और फिर काँच की बोतल में स्टोर करके रखें.
सेवन :
इस औषधि को आप दिन में 3
बार मतलब सुबह खाली पेट, दोपहर को
और रात को सोने से बिलकुल पहले 10-10 मिलीलीटर कि मात्रा में लें. ये नुस्खा
चमत्कारिक रूप से कैंसर का सफाया करता है. अगर आप इस औषधि के प्रभाव को बढ़ाना
चाहते है तो आप इसमें हल्दी के साथ साथ 1 चम्मच पुनर्नवा मिलाएं और फिर इसे
उबालें. दोस्तों हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक ऐसा तत्व पाया जाता है जो कैंसर को
जन्म नहीं लेने देता इसलिए अगर आप चाहते हो कि आप कभी कैंसर की चपेट में ना आयें
तो रोजाना खाने में हल्दी का प्रयोग जरुर करें.
Haldi aur Gaumutra Hai Ramban Upay |
हल्दी और गौमूत्र अन्य
फायदों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर
सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment