पेट दर्द करे गायब
दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे जादुई नुस्खे के बारे में
बताने वाले है जो सिर्फ 2 मिनट में पेट के दर्द को गायब कर देता है. वैसे पेट दर्द
एक आम समस्या है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है चाहे फिर वो बच्चा हो, बुढा हो या जवान, इसका मुख्य कारण है खाने में
अनियमितता, जिसके कारण अपच, पेट में
गैस, कब्ज और अफारा बन जाता है और पेट में दर्द होने लगता
है. लेकिन अगर इस आम सी समस्या को समय पर ठीक ना किया जाए तो ये हर्निया और
अपेंडिक्स जैसे रोगों में बदलने में देर नहीं लगाती. आप इन खतरनाक बीमारियों से
बचे रहे इसीलिए आज हम आपके लिए ये नुस्खा लेकर आयें है, तो
चलिए जानते है कि इसे तैयार कैसे करना है. CLICK HERE TO KNOW पेट गैस या दर्द को तुरंत दूर करें ...
2 मिनट में पेट दर्द हो जाएगा गायब खुद देखें कमाल |
पेट दर्द भगाने वाला
नुस्खा :
इस नुस्खे को तैयार करने
के लिए आप सबसे पहले थोड़ी सी अजवायन को बारीक पीस लें और करीब ¼ पीसी
हुयी अजवायन को 1 कटोरी में लें. फिर आप इसमें समान मात्रा में मतलब ¼ चौथाई चम्मच ही काला नमक ऐड कर लें और दोनों को
अच्छी तरह से मिलाएं. तैयार पाउडर में हमे 1 चम्मच गुनगुना पानी डालना है और इस
तरह हो जाता है हमारा पेट दर्द दूर करने वाला जादुई नुस्खा तैयार.
इस्तेमाल कैसे करें :
ये नुस्खा आपको सुबह और
शाम दोनों समय खाना खाने के बाद लेना है. इस नुस्खे को आपका पेट दर्द दूर करने में
सिर्फ 2 मिनट लगते है. तो दोस्तों अगली बार जब भी आपको पेट में दर्द हो तो आप
तुरंत इस नुस्खे को बनायें और इसका सेवन करें, आपको तुरंत आराम मिलेगा.
2 Minute mein Pet Dard Ho Jayega Gayab Khud Dekhen Kamal |
2 मिनट में पेट के दर्द को
दूर करने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे
कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Pal mein Karen Pet Dard ko Chhumantar, 2 Minute mein Pet
Dard Dur Karne Ka Chamatkari Nuskha, Pet Ho Jaye Kharab to Jhatpat Apnayen ye
Ghrelu Upay, Pet Dard ko Bhagaane ka Nuskha, Pet Dard
No comments:
Post a Comment