चमकते और मजबूत दांत बनाने वाला पाउडर
दोस्तों आज हम आपको एक
ऐसे नुस्खे के बारे में बताने वाले है जिसे अगर आप रोजाना सुबह अपने टूथपेस्ट की
जगह इस्तेमाल करते हो तो आपको चमकदार सफ़ेद और लोहे जैसे मजबूत दांत मिलते है. दांत
हमारे जीवन का वो हिस्सा है जिनमे जरा सी समस्या कई तरह की बीमारियों को जन्म देती
है जैसेकि दांतों का दर्द, पीलापन,
सेंस्टिविटी और मसूड़ों से खून आना, जिनकी वजह
से आप कुछ भी खाने पीने में परेशानी महसूस करते हो. लेकिन आज हम
आपको जिस पाउडर को बनाने वाले है वो पाउडर दांतों की हर समस्या को कुछ ही दिनों
में दूर कर देता है. तो चलिए जानते है कि इस पाउडर को कैसे तैयार करना है. CLICK HERE TO KNOW 5 मिनट में दांतों का पीलापन दूर करें घर पर ही ...
चमकते और लोहे जैसे मजबूत दांत बनाने वाला राजाओं का पाउडर |
इस पाउडर को तैयार करने
के लिए आपको 1 कटोरी में 1 चम्मच लौंग और 4-5 दानें इलायची लेनी है, फिर आप उन्हें मिक्सी या मोम
दस्ते में अच्छी तरह से पीस लें. अब आप इस मिक्सचर में ½ चम्मच सेंधा नमक और ¼ चम्मच मीठा सोडा मिलाएं और सभी सामग्रियों को
अच्छी तरह से मिक्स करके अपना पाउडर तैयार करें.
Chamakte Aur Lohe Jaise Majboot Dant Banane Vala Rajaon ka Powder |
सुबह अपनी टूथ ब्रश में, टूथपेस्ट की जगह ¼ चम्मच इस पाउडर को लें और उसमें ½ चम्मच नीम्बू मिलाएं. अब इस पेस्ट को टूथपेस्ट
की तरह दांतों पर इस्तेमाल करें. अगर आप इस उपाय को लगातार 4 से 5 दिनों तक भी
इस्तेमाल करते हो तो ये आपके दांतों की सेंस्टिविटी को दूर करता है और मसूड़ों को
मजबूत बनाता है. जिसके बाद आप ठन्डे से भी ठन्डे या गर्म से गर्म खाने को भी बिना
प्रॉब्लम के खा सकते हो. वहीँ अगर आप इस पाउडर को 15 दिनों तक लगातार इस्तेमाल
करोगे तो आपके दांत सफ़ेद, चमकदार और लोहे की तरह मजबूत हों
जायेंगे.
दांतों को चमकदार और लोहे
की तरह मजबूत बनाने के अन्य उपाय व तरीकों के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत
नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Daanton ka
Peelapan Turant Hoga Gayab, Sanvedansheel Danton ki Dekhbhal ke Liye Homemade
Powder, Masudon ka Dard Dur Karne ka Gajab Nuskha, Cavity Tej Jhanjhnahat ka
Safaya Kare Ye Powder
No comments:
Post a Comment