इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Mac mein Screenshot Kaise len | Mac में स्क्रीनशॉट कैसे लें | How to Take Screenshot in Mac

Mac में स्क्रीनशॉट लें
MAC ( Media Access Control ) एक निजी ( Personal ) कंप्यूटर है. इसमें सामान्य कंप्यूटर से बिलकुल अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होता है, जिसे Mac OS कहते है. ये सामान्य कंप्यूटर से ज्यादा तेज गति से कार्य करता है और उससे ज्यादा सक्षम होता है. इसी वजह से Mac में गलतियाँ बहुत कम होती है और इसमें वायरस आने का खतरा नही होता. हालांकि सामान्य कंप्यूटर में बहुत सारे सॉफ्टवेर होते है. जिसकी मदद से आप सामान्य कंप्यूटर में अनेक तरह के प्रोग्राम चला सकते हो. किन्तु प्रोसेसिंग में Mac का कोई मुकाबला नही है. निष्कर्ष ये निकलता है कि अगर आपको ज्यादा सुविधाजनक कंप्यूटर चाहियें तो आप सामान्य कंप्यूटर को चुनें और तेज तर्रार कार्य कंप्यूटर के लिए आप Mac का चुनाव करें.

Mac में स्क्रीनशॉट :
जब हम गेम खेलते वक़्त बहुत बड़ा स्कोर बना देते है या हमे कंप्यूटर चलते वक़्त कुछ ऐसा दिख जाता है जो आपने पहले ना देखा हो, या फिर आप अपनी किसी सोशल मीडिया साईट जैसे ट्विटर, फेसबुक  की बातचीत को किसी के साथ बांटना चाहते हो तो उसके लिए सबसे अच्छा आप्शन स्क्रीनशॉट माना जाता है. Mac में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है. आप चाहो तो पूरी कंप्यूटर स्क्रीन या स्क्रीन के कुछ हिस्से का भी स्क्रीनशॉट आसानी से ले सकते हो. साथ ही लिया गया स्क्रीनशॉट अपने आप आपने कंप्यूटर में .png फॉर्मेट में संचित हो जाता है. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Mac mein Screenshot Kaise len
Mac mein Screenshot Kaise len 
·         पूरी Mac स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लें ( Capture Full Display Screenshot in Mac ) :
स्टेप 1 : इसके लिए आप सबसे पहले उन सभी एप्लीकेशन और विंडो को खोल लें जिनका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो. आप उन्हें स्क्रीन पर सही तरह से व्यवस्थित भी कर लें.

स्टेप 2 : अब आप Command + Shift + 3 तीनो को एक साथ दबायें.

स्टेप 3 : ऐसा करने पर आपको एक कैमरा से फोटो खींचने की आवाज सुने देती है.

स्टेप 4 : आपकी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट आपको .png फॉर्मेट में दिखाया जाता है. जिसका नाम ( Title ) Screenshot [ Date + Time ] होता है.

स्टेप 5 : आप इसको संचित ( Save ) कर लें और अगर आप इसे किसी मित्र के साथ बांटना चाहते हो तो इसपर राईट क्लिक करें और आप्शन का चुनाव कर शेयर ( Share ) कर दें.

·         स्क्रीन के कुछ हिस्से का स्क्रीनशॉट लें ( Capture Partial Screen Screenshot in Mac ) :
स्टेप 1 : इसके लिए भी आप पहले सभी एप्लीकेशन को व्यवस्थित कर लें.

स्टेप 2 : और उसके बाद आप Command + Shift + 4 दबायें. ऐसा करने से आपका Cursor एक Crosshair बन जायेगा. 

स्टेप 3 : आपको Mac की पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट दिखाया जाता है. आप इस Crosshair Cursor को अपने माउस से पकड़ कर उस जगह को चुने जिसे आप अपने स्क्रीनशॉट के रूप में पाना चाहते हो. आपके द्वारा चुनी गई इमेज के चारो तरफ एक आउटलाइन दिखाई देती है. जगह को चुनने के बाद आप माउस के बटन को छोड़ दें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POST ...
Mac में स्क्रीनशॉट कैसे लें
Mac में स्क्रीनशॉट कैसे लें 
स्टेप 4 : इस तरह आपको चुनी हुई स्क्रीन का स्क्रीनशॉट दिखाया जाता है. जिसे आप संचित कर लें और अपने मित्रो के साथ बाँटना चाहे तो बाँटें.

·         किसी विशेष विंडो का स्क्रीनशॉट लें ( Capture Special Window’s Screenshot in Mac ) :
स्टेप 1 : पहले सभी एप्लीकेशन को खोल उन्हें व्यवस्थित करें.

स्टेप 2 : अब आप Command + Shift + 4 को एक साथ दबायें. ऐसा करे से आपका Cursor एक Crosshair बन जायेगा.

स्टेप 3 : इसके बाद आप Spacebar को दबा दें, ये Crosshair Cursor एक कैमरा का छोटा सा रूप ले लेता है.

स्टेप 4 : अब आप इस कैमरा को उस विंडो के ऊपर ले जायें जिसका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो. कैमरा के उस विंडो के ऊपर आटे ही वो विंडो नीले रंग की हो जायेगी.

स्टेप 5 : स्क्रीनशॉट पाने के लिए आप क्लिक करें. इस तरह आपको कैमरा के फोटो खींचने की आवाज आती है और आपका स्क्रीनशॉट आपको स्क्रीन पर दिखाया जाता है. जिसका टाइटल Screenshot [ Date + Time ] होता है.
How to Take Screenshot in Mac
How to Take Screenshot in Mac
स्टेप 6 : आप इसे सेव करे और किसी के साथ बांटना चाहे तो बांटे.

·         Mac Clipboard से स्क्रीनशॉट लें ( Capture Clipboard’s Screenshot in Mac ) :
स्टेप 1 : आप उन सभी विंडो या एप्लीकेशन को व्यवस्थित करें जिनका आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हो.

स्टेप 2 : अब आप Command + Shift + Control + 3 को एक साथ दबायें. ताकि क्लिपबोर्ड ( Clipboard ) का स्क्रीनशॉट लिया जा सके.

स्टेप 3 : अगर आप क्लिपबोर्ड ( Clipboard ) की किसी विंडो का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो आप Command + Shift + Control + 4 दबायें और उसके बाद आप Spacebar दबायें.

स्टेप 4 : इसके बाद आप इमेज एडिटर में जायें और वहां से आप Control + V दबा कर स्क्रीनशॉट को पेस्ट करें और उसमे बदलाव करना चाहे तो करके सेव ( Save ) कर दें.
इस तरह आप Mac में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते हो.  

Mac और पर्सनल कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट और प्रिंटस्क्रीन लेने संबंधी अन्य सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते है. 
स्क्रीन की फोटो लें
स्क्रीन की फोटो लें
Mac mein Screenshot Kaise len, Mac में स्क्रीनशॉट कैसे लें, How to Take Screenshot in Mac, Snap Your Mac, Easy Ways to Capture Mac Screen, Full Mac Screen ka Screenshot Len, Partial Mac Display ka Screenshot len, Keyboard Shortcut to Click Mac Screen, Taking Screenshot in Mac OS, Guide to Screenshot in Mac, Mac स्क्रीन की फोटो लें.



YOU MAY ALSO LIKE  

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT