अगर
स्त्री के स्तन में दूध ना बने तो ( Remedies That Increase Milk
Supply for Breastfeeding )
जब
कोई माता अपने अंश अर्थात अपने शिशु को जन्म देती है तो वो उसके जीवन का सबसे
खुशनुमा पल होता है. किन्तु जब से वो बच्चा अपने माँ के गर्भ में आता है तब से ही
माँ को उसके प्रति अनेक दायित्वों और कर्तव्यों को पूरा करना होता है, इसी तरह जब
बच्चा जन्म लेता है तो माँ का सबसे अहम दायित्व होता है कि वो अपने बच्चे को
स्तनपान कराएं, क्योकि माता का दूध ही बच्चे की खुराक और
शक्ति होता है. शुरुआत में करीब 10 – 15 दिनों तक तो माँ को
पीला दूध होता है जो बच्चे के दिमाग के लिए, उसके स्वास्थ्य
के लिए और उसके विकास के लिए बहुत जरूरी होता है. लेकिन कुछ महिलाओं के साथ कुछ
ऐसी विडंबना हो जाती है कि उनके स्तनों में दूध ही नहीं आता और आता है तो बहुत कम
आता है. CLICK HERE TO KNOW बेडौल स्तन को सुडौल बनायें ...
Agar Nayi Maa ke Stan mein Dudh na Bane to |
माता
के स्तनों में दूध ना आना बच्चे के विकास पर बहुत बुरा असर डालता है, ऐसे में
सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि अगर शिशु की माँ के स्तनों में दूध ना आयें तो वो
पियेगा क्या? उसके शरीर की आवश्यकता कैसे पूरी होगी? उसको अपने जीवनयापन के लिए जरूरी पौषक तत्व जो माँ के दूध से मिलते है वो
कैसे मिलेंगे? बिना दूध उसका स्वास्थ्य कैसा होगा? इत्यादि. इन सवालों का जवाब सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद के पास है जिसमें कुछ
ऐसे उपाय बताएं गएँ है जिनको अपनाकर नवजात शिशु को वो सब पौषक तत्व दिए जा सकते है
जो उन्हें उनकी माँ के दूध से मिलते है. ऐसे ही कुछ आयुर्वेदिक उपाय आज हम आपको
बता रहे है.
§ शतावर और दूध ( Asparagus and Milk ) : अगर माता को कम दूध आता है तो
उनको 1 ग्लास दूध में 2 ग्राम शतावर मिलाकर देना चाहियें, ये उनके
स्तनों में दूध की मात्रा में इजाफा करता है और माता को भरपूर दूध आता है, जिसे पीकर बच्चा अपनी भूख को भी मिटा सकता है और पौषक तत्वों को भी पा
सकता है. CLICK HERE TO KNOW स्तन घटाने के आयुर्वेदिक उपाय ...
अगर नयी माँ के स्तन में दूध ना बने तो |
§ शतावर और अश्वगंधा ( Asparagus and Ashwagandha ) : ठीक इसी तरह आप अश्वगंधा, रुद्रवंती
और शतावर को बराबर मात्रा में मिलाकर एक चूर्ण तैयार करें और उसको रोजाना दिन में
दो बार ( सुबह और शाम ) 2 – 3 ग्राम की
मात्रा में गुनगुने पानी के साथ लें.
§ शतावर और पिप्पली ( Asparagus and Long Pepper ) : बच्चे को हष्ट पुष्ट रखने के
लिए और माता के स्तनों में दूध की मात्रा को बढाने के लिए माता को नियमित रूप से 2
ग्राम शतावर का चूर्ण और 1 ग्राम पिप्पली का चूर्ण मिलाकार लेना है.
§ शतावर और मुलहेठी ( Asparagus and Liquorices ) : वे माताएं जो इस समस्या से
पीड़ित है उन्हें मुलहेठी और शतावर के पाउडर को दूध में पकाना है और उस दूध को पीना
है. इस तरह उनके स्तनों में दूध बनने लगता है और इस दूध को पीकर बच्चा भी स्वस्थ
रहता है और उनके दिमाग का शीघ्र विकास होता है.
Lack of Milk for Breast Feeding |
§ शतावर और कदम्ब का फल ( Asparagus and Kadamb Tree
Fruit ) : कदम्ब का पेड़ आयुर्वेद में
अनेक रोगों से मुक्ति के लिए प्रयोग में लाया जाता है और अगर इसके फलों का चूर्ण
और शतावर का चूर्ण बराबर मात्रा में मिलाकर प्रयोग किया जाएँ तो ये उन माताओं के
लिए बहुत लाभदायी होता है जिनको प्रजनन के बाद दूध नहीं निकलता.
§ शीशम के पत्ते ( Rosewood Leaves ) : कुछ शीशम के पत्ते लें और
उन्हें पीसकर लुगदी तैयार करें, इस लुगदी के स्तनों पर कुछ घंटे लगा रहने
से स्तनों में दूध की मात्रा में आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ोतरी होती है. जिसे नवजात
शिशु पीकर अपने स्वास्थ्य को बनायें रख पाता है.
§ करेले ( Bitter Gourd ) : करेला खाने में तो बहुत कडवा
होता है किन्तु इसके लाभ बहुत मीठे होते है, अगर माताएं ( जिनको दूध ना आने की समस्या
है ) रोजाना इसकी सब्जी खाएं तो
उनके स्तनों में जल्दी दूध खत्म नहीं होता. साथ ही अक्सर देखा गया है कि प्रजनन के
बाद महिलाओं को जोड़ों में दर्द होना आरम्भ हो जाता है किन्तु करेला उनके शरीर को
उर्जावान भी बनायें रखता है और उनके जोड़ों को भी स्वस्थ रखता है.
जानवरों
में दूध की मात्रा कम होने पर ( Lack of Milk in Animals for
Feeding ) :
· शतावर ( Asparagus ) : अगर पशुओं में ये रोग पाया
जाए तो उसे थनैला रोग के नाम से जाना जाता है. उनको भी इस समस्या से मुक्त कराने
के लिए शतावर बहुत उपयोगी होती है. आप उन्हें उनके चारे में 50 ग्राम शतावर का
चूर्ण मिलाकर दें और देखें तुरंत ही उन्हें इस रोग से निजात मिल जायेगी.
स्त्री के स्तनों में दूध बनाने के उपाय |
· शीशम की लुगदी ( Rosewood Pulp ) : जिस तरह महिलाओं को शीशम की
लुगदी अपने स्तनों पर कुछ घंटे लगानी थी ठीक उसी तरह पीड़ित पशु के स्तनों पर शीशम
के चूर्ण से बनी लुगदी को 7 – 8 घंटों को लिए लगा रहने दें. इससे उनके
स्तनों में भी दूध की मात्रा बढती है.
· मुलेठी ( Liquorices ) : एक अन्य उपाय के अनुसार
पशुओं को चारे में 100 ग्राम मुलेठी की जड़ का चूर्ण खिलाये. ये उपाय उनके पेट के
विकारों को दूर करता है और उनके स्तनों में दूध की मात्रा को बढाने में मदद करता
है. साथ ही जो इंसान इन पशुओं का दूध पीता है उनके भी शरीर के रोग दूर होते है और
वे रोगमुक्त रहते है.
माताओं
या पशुओं के स्तनों में दूध की कमी को पूरा करने के अन्य आयुर्वेदिक उपायों को
जानने के लिए आप तुरन्त नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो.
Navjaat Bacche ke Mata ka Dudh Kam Hone Par |
Agar
Nayi Maa ke Stan mein Dudh na Bane to, अगर नयी माँ के स्तन में दूध ना बने तो, Lack of Milk for Breast
Feeding, Navjaat Bacche ke Mata ka Dudh Kam Hone Par, No Breast Milk after
Delivery What to do, Maa ka Dudh Badhane ke Aayuvedic Upay, स्त्री के स्तनों में दूध
बनाने के उपाय,
Breastfeeding
- लड़कियों को भी होता है स्वप्न दोष
YOU MAY ALSO LIKE
2 mahine se maan ko doodh nahi ho raha hai bachche ko bahar ka doosh hazam nahi ho raha hai kya kiya jaye
ReplyDeleteAap bacche ke dudh mein chhot illaychi ke daane or uska patta alag krke ubaalen or fir thanda hone par bacche ko pilaayen. Isse dudh halka ho jaata hai or bacche ko pachane mein aasaani rahti hai. Fir bhi aapko koi doubt ho to aap dobara comment avashya karen.
DeleteSampark ke Liye Dhanyavaad
Jagran Today Team
Doodh kaunsa dena hai gay ka ya bhains ka abhi to powder wala pila rahe the Farex
DeleteWasiq ji,
DeleteGaay ka Dhoodh best hai lekin agar na mile to bhains ka Dhoodh jaror prayog karen ...
Dhanyawaad
Teen din pehle bachcha janam hua hai
DeleteMaa ko doodh nahi hota hai Kya karen
Sir,
ReplyDeleteYe safed elaichi hai kitne doodh men kitni matra honi chahiye
Ek glass dhoodh mein 1 ya 2 ilaichi bas ...
DeleteHello..
ReplyDeleteAger koi pre mectour bacche h 7 month ..to un maa-o ko kya Dood deer se aay ga .aur kaise aayga
अगर एक स्तन से दूध न आये या स्तन न खुले तो क्या करे
ReplyDeleteसबा महीने तक माँ बच्चे को ठीक तरह से दूध पिला रही थी अब आचनक से माँ को दूध नही आ रहा प्लीज। ......... माँ को दूध आने लगे ऐसा कोई उपचार बता दिजिये
ReplyDeletemeri wife ke delivery operation se huyi he delivery ke bad baccha bhi svasth he or wife ko doodh bhi acche se ho raha tha kintu 15 din ke bad achank se stan me doodh hi nahi raha or baccha bhukha hi rah jata he. so please isaka koi upaay bataye
ReplyDeleteaap hame bataiye ki agar koi ouret 5 saal pahle miscerege ki wajh se maa na ban sake WO apne adopted bachche ko apna doodh pila sakti he plz tell me
ReplyDeleteFeed karane bali may kya alsi kha sakti hai
ReplyDeleteMera bacha 6 month ka h usne mera dhudh pina band kr diya h to me kya kru plz batae
ReplyDeleteMera 6 mahine ka bacha h pr wo sirf sote time hi mera dhudh pita h baki time nhi ab me kya kru jise wo mera dhudh kbhi bhi piye
ReplyDeleteसर मैने सुना है बीना बच्चे को जन्म दिये मां का दुध आ सकता है क्या यह सभंव है , इंजेक्शन लगाने से
ReplyDelete20din ki bacchi h,maa ko doodh ni AA RHA h,uppar ka digest ni ho RHA h Kya krun
ReplyDeleteHello sir
ReplyDeleteMera 3 mhine ka beta h mera dudh bhut kam bnta h or jo bnta h mera bacha pita hi nhi h maine bhut kosis kr k dekh liya vo mere dudh m lgta hi nhi abhi tk hm use gaye ka dudh pila rhe kabhi kabhi lag jata h but mostly nhi lagta m bhut paresan hu isse leker please koi tarika btaye
Hello mera baby apni maa ka nipples se nahi pita hai to baby ko kaise maa ka nipples apne muh me le kr piyega or maa ka nipal bahot chota hai uske liye kya Karen pls batay and maa ka dudh bhi thoda kam aata hai
ReplyDeleteMAA ka dish BHI thoda kam says hai
DeleteMene sab ayurvedic bhi pi liya par dudh nhi badhta To ab kya kiya jaye
ReplyDeleteMeri wife ke ek dastan se dudh nhi aata hai 0lz koi upay hai to bataye
ReplyDeleteHello mera baby 5month ka hai...mujhe use kuch din chod kar jana pada...ab mera breastmilk band ho gea hai
ReplyDelete..kya kisi cheez se dobara suru ho sakta hai
Agar maa ka dudh ana band ho geya ho to kya dobara se suru kiya ja sakta hai
ReplyDeleteGay ko bachhiy mar gai ab gay dudh nahi utar rahi hal
ReplyDeleteMaa ko dudh nhi ata to Bache ko shop wala dudh pila skte h ky
ReplyDeleteTeen din pehle bachcha janam hua hai
ReplyDeleteMaa ko doodh nahi hota hai Kya karen
Reply