फ्रीडम 251 ( Freedom 251 )
फ्रीडम 251 आज के
समय में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस फोन को संचार की दुनिया
में एक क्रांति के रूप में देखा जा रहा है क्योकि इतना कम दाम होने के बाद भी इसमें
तकनीक और आधुनिकीकरण को बिलकुल पीछे नहीं रखा गया है. ये फ़ोन बाकी के स्मार्टफोन
की तरह ही एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस फ़ोन के निर्माता
नोएडा की एक कंपनी है जिसका नाम है “ Ringing Bell ”. CLICK HERE TO KNOW IOS में एयरड्राप कैसे इस्तेमाल करें ...
Freedom 251 Android Smartphone Kaise Khriden |
जहाँ तक फ़ोन की
डिजाईन की बात है तो इसका डिजाईन एप्पल iPhone के फ़ोन
की तरह बनाया गया है. साथ ही इसमें ना जाने कितनी ही एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड
की गयी है जैसेकि Women
Safety, स्वच्छ भारत अभियान,
Farmer, Medical,
Fisherman, व्हाट्स एप, फेसबुक,
यू ट्यूब, Google
Play इत्यादि. इस फ़ोन को
बनाने का उद्देश्य है कि भारत को जल्द से जल्द एक डिजिटल देश बनाया जाएँ. इसकी
इतनी कम कीमत और इतने अधिक फीचर होने की वजह से ही 2 दिन में इसकी 5 करोड़ से भी
अधिक बुकिंग हो चुकी है. CLICK HERE TO KNOW विंडो 10 में एप्लीकेशन कैसे इनस्टॉल करें ...
फ्रीडम 251 कैसे खरीदें |
फ्रीडम 251
विशिष्टता (
Freedom 251 Specification ) :
· कंपनी ( Company ) : रिंगिंग बेल ( Ringing Bell )
· फ़ोन का नाम ( Phone Name ) : फ्रीडम 251 (
Freedom 251 )
· प्रमोचन ( Launch ) : 18th फ़रवरी 2016
· नेटवर्क ( Network ) : GSM
·
आकार ( Body ) : 4 से 5 इंच की स्क्रीन
·
डिजाईन
( Design ) : एप्पल आई फ़ोन
·
एंड्राइड
( Android ) : लोल्लिपोप 5.1 ( Lollipop 5.1 )
·
प्रोसेसर
( Processor ) : 1.3 GHz Quad
Core
How to Buy Freedom 251 Smartphone Online in Hindi |
·
इन्टरनेट
और कनेक्टिविटी (
Internet and Connectivity ) : 2G और 3G आधारित, ब्लूटूथ, WiFi
·
RAM : 1 GB
·
मेमोरी
( Memory ) : फ़ोन – 8 GB और कार्ड – 32 GB
·
कैमरा ( Camera ) : सामने – 0.3
Megapixel और पीछे – 3.2 Megapixel, बिना फ़्लैश, रेसोलुसन – 2048 * 1536
·
बैटरी ( Battery ) : 1450 mAh बैटरी, बैकअप 14 – 16 दिन स्टैंडबाई
·
अतिरिक्त
( Others ) : FM Radio,
वाइब्रेशन, MP3 और WAV रिंगटोन,
लाउडस्पीकर, SMS, MMS, E
- Mail, IM, Push Mail इत्यादि
·
पहले से
इन्सटाल्ड एप्लीकेशन ( Pre Installed Application ) : Women
Safety, स्वच्छ भारत अभियान,
Farmer, Medical,
Fisherman, व्हाट्स एप, फेसबुक,
यू ट्यूब, Google Play इत्यादि
·
कीमत ( Price ) : 251 रूपये
Buy Freedom 251 Smartphone Book Order Online |
नोट : फ्रीडम 251 की ऑनलाइन बुकिंग का पहला चरण 21 फ़रवरी को रात 8
बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन फ़ोन के दुसरे चरण के बारे में लगातार जानकारी पाने के
लिए आप हमारे साथ बने रहें. जल्द ही फ्रीडम 251 की ऑनलाइन बुकिंग का दूसरा चरण भी
शुरू होने वाला है.
फ्रीडम 251 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
( Freedom 251
Online Registration ) :
फ्रीडम 251 फ़ोन की
ऑनलाइन बुकिंग कुछ चरणों में होगी, जिसका पहला चरण 18 फ़रवरी 2016 को सुबह 6 बजे से
शुरू होकर 21 फ़रवरी 2016 रात 8 बजे तक है. साथ ही इसके कुछ मॉडल भी निकाले गए है
और मॉडल के आधार पर ही इसकी कीमत न्यूनतम 251 रूपये से शुरू होते हुए अधिकतम 500
रूपये तक है.
फ्रीडम 251 |
इस फ़ोन को आप सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भर कर ही खरीद सकते हो. जिसकी
जानकारी निम्नलिखित है. आप फॉर्म में अपनी सही जाकारी ही भरे. आप इस बात का भी
ध्यान रखें कि इस फ़ोन को असंख्य लोग खरीदना चाहते है तो साईट पर ट्रैफिक बहुत
ज्यादा है तो आपको फ़ोन को बुक करने में थोडा संयम बरतना होगा, ताकि सारे काम सही
से हो सके.
ऑनलाइन फ्रीडम 251
फ़ोन बुकिंग वेबसाइट : www.freedom251.com
फ्रीडम 251 को
खरीदने संबंधी किसी भी अन्य सहायता के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल
कर सकते हो.
Freedom 251 Booking Price Specification Features |
Freedom 251 Android Smartphone Kaise Khriden, फ्रीडम 251 कैसे खरीदें, How to Buy Freedom 251 Smartphone Online in Hindi, Buy Freedom 251 Smartphone Book Order Online, www.freedom251.com, Freedom 251, फ्रीडम 251, Freedom 251 Booking Price Specification Features, Ringing Bell
YOU MAY ALSO LIKE
No comments:
Post a Comment