बार बार लिप बाम लगाना पड
सकता है बहुत महंगा
दोस्तों जैसे ही सर्दियाँ
आती है वैसे ही होंठों का फटना भी शुरू हो जाता है और ऐसे में हम सभी अपने होंठों
को नर्म और मुलायम बनाएं रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करना शुरू कर देते है.
लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि किस तरह होंठों की सुन्दरता को बढाने वाली लिप बाम
होंठों को नुकसान भी पहुँचाती है. तो आइये पहले उन नुकसानों के बारे में जान लेते
है ताकि आप अगली बार लिप बाम का इस्तेमाल करने से पहले आप इन बातों को ध्यान जरुर
रखें और तभी निर्णय लें कि आपको लिप बाम इस्तेमाल करनी चाहियें या नहीं. CLICK HERE TO KNOW काले फाटे होंठों को बनायें नर्म और गुलाबी ...
![]() |
Bar Bar Lip Balm Lagana Pad Sakta Hai Bahut Mehnga |
महंगा पड़ सकता है बार बार
लिप बाम लगाना :
- केमिकल : लिप बाम
में जिन केमिकल फ्रेग्नेंस का प्रयोग किया जाता है वो होंठों के उपरी त्वचा के लिए
बहुत नुकसानदायक होता है इसलिए अगर आप बार बार होंठों पर लिप बाम लगाते हो तो ये
आपके होंठों को खराब कर देता है.
- मेंथोलयूक्त : वहीँ अगर आप मेंथोलयुक्त लिप बाम लगाते हो तो ये और भी अधिक खतरनाक
होती है और अगर आप मेंथोल वाली लिप बाम नियमित रूप से बनाते हो तो ये होंठ फटने कि
समस्या को और भी अधिक बढ़ा देता है.
- एडिक्शन : एक शोध
के अनुसार लिप बाम में कोई भी ऐसा तत्व नहीं होता जिसे आपको किसी तरह की एडिक्शन
हो लेकिन अगर आप बार बार लिप बाम इस्तेमाल करते हो तो आपको बेवजह भी लिप बाम लगाने
की आदत हो जाती है और आप हर घंटे अपने होंठों पर बाम रगड़ते दीखते हो जो एक एडिक्शन
की तरह ही है.
- एलर्जी : ऐसे कई
मामले सामने आये है जिनमे देखा गया है कि लिप बाम का अधिक इस्तेमाल एलर्जी भी पैदा
करता है और ऐसा उन लिप बाम के साथ होता है जिनमे से खुशबु आती है क्योकि ऐसी लिप
बाम में खुशबु लाने के लिए और केमिकल का इस्तेमाल होता है जो एलर्जी पैदा करते है.
बार बार लिप बाम लगाना पड सकता है बहुत महंगा |
- इन्फेक्शन : अक्सर
बहुत से लोग लिप बाम को पहले ऊँगली पर लेते है और फिर उसे होंठों पर मलने लगते है.
ऐसा बिलकुल ना करें क्योकि हमारी उँगलियों पर ना जाने कितने ही बैक्टीरिया और
वायरस चिपके होते है जो लिप बाम के साथ होंठों पर चिपक जाते है और फिर वहां से पेट
में इंटर करते है. इस तरह आप कई बड़ी बीमारियों के शिकार हो सकते हो.
इन केमिकल से भरी लिप बाम
की जगह आपको अपने होंठों को नर्म और सुन्दर बनाये रखने के लिए प्राकृतिक लिप बाम
का प्रयोग करना चाहियें. इसलिए हम अपनी अगली पोस्ट में आपको हनी से बनी एक बेहतरीन
लिप बाम को बनाने की विधि के बारे में बताएँगे. तो आप हमारे साथ बने रहे.
लिप बाम के होंठों पर
नुक्सान के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर
सकते हो.
YOU MAY ALSO LIKE
Mote hoto patla kare
ReplyDeleteLip patla karne ki allopathic medicine
ReplyDelete