इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Diwali par Juaa Kyon Khela Jata Hai | दिवाली पर जुआ क्यों खेला जाता है | Why People Gambles on Deepawali Diwali

दिवाली के दिन जुआ खेलने की परंपरा ( Tradition of Gambling on Deepawali )
सभी पर्वों और त्योहारों की अपनी अपनी कुछ ख़ास परम्पराएँ और रिवाज होते है जिनके कुछ ना कुछ सकारात्मक व नकारात्मक पक्ष भी अवश्य होते है. ऐसी ही एक रोचक परंपरा दिवाली पर्व से भी जुडी हुई है और लोगों का मानना है कि दिवाली के पर्व पर देवी माता पार्वती और महादेव शिवजी ने जुआ खेला था. उसी दिन से ये परम्परा भी बन गयी, लेकिन किसी भी ग्रंथ में या साहित्य में उनके इस तरह जुआ खेलने का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है. CLICK HERE TO KNOW दिवाली के टोने टोटके ... 
Diwali par Juaa Kyon Khela Jata Hai
Diwali par Juaa Kyon Khela Jata Hai
वैसे तो जुये को एक ऐसा खेल माना जाता है जो घर का नाश और हानि करता है, इससे सिर्फ मनुष्य ही नहीं भगवान तक आहात है और महाभारत जैसा भयंकर युद्ध इस जुये की ही दें था. ये खेल सामाजिक बुराईयों का रातिक है फिर भी असंख्य लोग इसे खेलते है. आज जुआ खेलने के अनेक तरीके विकसित हो चुके है, अर्थात कुछ लोग ताश से जुआ खेलते है तो कुछ नुम्बरों से किन्तु पहले चौसर को जुये का खेल माना जाता था. आज हम आपको जुये के कुछ ख़ास किस्सों और उनमे आये परिवर्तनों के बारे में बताएँगे.

राजा नल बने रंक ( Story of King Nal ) :
महाभारत के ही एक पात्र थे राजा नल, वे चक्रवर्ती सम्राट होने के साथ साथ दमयंती से बेहद प्रेम करते थे, दमयंती भी उन्हें बहुत प्रेम करती थी. एक दिन ऐसे ही वे अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ चौसर का खेल खेलने लग गए. शुरुआत में सोने की मोहरों को दांव पर लगाया गया. फिर बारी आई खजानों की. इतना धन देखकर राजा नल के रिश्तेदारों में कपट आ गया और उन्होंने महल, राजपाठ और यहाँ तक की सेना को भी दांव पर लगवा लिया. राजा नल धीरे धीरे अपना सब कुछ हारते गए. कुछ देर में उनकी हालत ऐसी हो गई कि उन्हें अपने तन के कपडे भी दांव पर लगाने पड गये और वे उन्हें भी हार गए. इस तरह एक चक्रवर्ती सम्राट जुए के कारण रंक बना, इसके बाद अपने साम्राज्य को वापस अपना बनाने के लिए राजा नल ने बहुत संघर्ष किया. CLICK HERE TO KNOW रामायण महाभारत का एक अंतर ... 
दिवाली पर जुआ क्यों खेला जाता है
दिवाली पर जुआ क्यों खेला जाता है
पत्नी और सम्मान तक हार गए पांडव ( Story of Mahabharata ) :
महाभारत से कौन अनजान है, कोई नहीं और उसका चौसर वाला भाग तो उन पाठों में से है जिसे कोई नहीं भुला सकता. उस पाठ का केंद्र ये खेल जुआ ही था, जिसकी रचना दुर्योधन और शकुनी के कपटी दिमाग की उपज थी. इस खेल के दौरान पहले युधिष्ठिर ने अपना राज्य इंद्रप्रस्थ हारा, फिर अपने भाइयों और खुद को भी हार गया. किन्तु दुर्योधन का प्रतिशोध और कपट यहीं खत्म नहीं हुआ और उसने युधिष्ठिर को विवश किया कि वो द्रौपदी को दांव पर लगाए. युधिष्ठिर उसे भी हार गया और भरी सभा में द्रौपदी का चीरहरण हुआ. यहीं नहीं इसके बाद पांडवों को 13 वर्षों तक वनवास भी झेलना पडा और उसके बाद महाभारत जैसा भयंकर युद्ध हुआ. अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो कि ये खेल कितना भयंकर है.

महाभारत के दौरान भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि युधिष्ठिर में सिर्फ एक अवगुण है और वो है जुआ खेलने की आदत, अगर उसे वो आदत ना होती तो वो अपने कर्मों और गुणों के दम पर भगवान का दर्जा पा लेता. लेकिन उसके सभी गुणों को मात्र जुए का अवगुण खा गया.

ऐसे ही अन्य रोचक तथ्यों और कथाओं के बारे में अधिक जानने के लिए आप तुरंत नीचे कमेंट करके जानकारी हासिल कर सकते हो. 
Why People Gambles on Deepawali Diwali
Why People Gambles on Deepawali Diwali

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

1 comment:

  1. स्त्री पुरुष गुप्त यौन रोग लक्षण और घरेलू उपचार

    ReplyDelete

ALL TIME HOT